Placeholder canvas

IPL 2021: KKR के कप्तान इयोन मोर्गन ने बताया, किस बड़ी गलती की वजह से पंजाब के खिलाफ मिली हार

शुक्रवार को आईपीएल 2021 के 45वां मैच पंजाब किंग्‍स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया और इस मैच को पंजाब किंग्‍स ने तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से जीत लिया। वहीं इस बीच इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को मिली हार के बाद इस मैच में मिली हार को लेकर इयोन मोर्गन ने खुद को दोषी ठहराया है साथ ही टीम की गलती का भी खुलासा किया है।

जानकारी के अनुसार, इस दुबई में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी करी और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्‍स ने 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। वहीं इस हार को लेकर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम की गलती का खुलासा किया। उन्‍होंने खुद को भी टीम के साथ-साथ दोषी ठहराया।

ipl

मोर्गन ने कहा, ‘शुरूआत में हमारी फील्डिंग काफी खराब रही। हमने कैच टपकाए। इसमें मैं भी शामिल था। हमने विकेट के हिसाब से अच्‍छा स्‍कोर बनाया था, लेकिन पंजाब किंग्‍स ने अच्‍छा खेला। हमने वापसी जरूर की, लेकिन कैच छोड़ने का खामियाजा भुगता।’

इसी के साथ किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान केएल राहुल के कैच पर विवाद की स्थिति बनी। 19वें ओवर में राहुल त्रिपाठी ने डीप मिडविकेट से दौड़ते हुए राहुल का लो कैच पकड़ा था। कई बार रीप्‍ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने बल्‍लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया। इस पर बातचीत करते हुए मोर्गन ने कहा, ‘वास्तिवक समय में मुझे लगा कि त्रिपाठी ने जो कैच पकड़ा था, वो जायज था। मगर जब आप उसे धीमा करेंगे तो थर्ड अंपायर ने फैसला दूसरा सुनाया। जब अंपायर ने अपना फैसला दिया तो हम मैच की तैयारी में जुट गए थे।

इसी के साथ केकेआर के कप्‍तान ने भरोसा जताया कि पंजाब के हाथों मिली शिकस्‍त से सबक लेकर उनकी टीम आगामी मैचों में दमदार प्रदर्शन करेगी और प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई करेगी। मोर्गन ने कहा, ‘हमें उम्‍मीद है कि हम दमदार वापसी करें और कुछ बेहतर नतीजे पाकर प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई करें।’