Placeholder canvas

अब फेसबुक से चुटकियों में होगा मोबाइल रिचार्ज, पढ़े पूरी खबर

फेसबुक हमेशा अपने युजरों की जरुरत को समझते हुए नये फीचर लता है और अब फेसबुक एक और बड़ा ही दिलचस्प फीचर लाया है.

दरअसल, अब आपकों अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करने के लिए अलग-अलग एप या फिर दुकानों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.

दरअसल, इन सारी झंझटों को खत्म करते हुए फेसबुक ने अपने एप में एक नया फीचर ऐड किया है. आपको बता दें, कि Facebook ने अपने एप में मोबाइल रिचार्ज करने का विकल्प जोड़ा है.

जी हां, अब आप Facebook एप के जरिए अपना रिचार्ज आसानी से कर सकेंगे. Facebook अपने इस नए फीचर को सबसे पहले एंड्रॉयड डिवाइस के लिए लेटेस्ट Facebook ऐप के साथ उपलब्ध कराएगा.

इस नए फीचर में अभी आई फोन यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. आप Facebook के इस लेटेस्ट फीचर को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप में आपको मोबाइल रिचार्ज का विकल्प मिल जाएगा.

गौरतलब है, कि इससे पहले खबर आई थी कि Facebook जल्दी ही अपने एप में अनसेंड फीचर को जोड़ सकता है.

इस नए फीचर में भेजे हुए मैसेज को वापस लिया जा सकता है. आपको बता दें, कि फीचर WhatsApp पर 2017 में शुरू किया गया था. जिसे ‘डिलीट फॉर एवरीवन; नाम दिया गया है.

आपको बता दें, कि कुछ दिन पहले Facebook पर डाटा चोरी का इल्जाम लगा था. पोलिटिकल डाटा एनालिसिस कंपनी ‘कैम्ब्रिज ऐनालिटिका’ पर Facebook यूजर्स का डाटा चुरा कर उसका गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. इन आरोप से Facebook मुसीबत में घिर गई है और यूजर्स से उसे कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.