Placeholder canvas

T20 वर्ल्ड कप के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान, वीरेंद्र सहवाग ने दिया जवाब

यूएई और ओमान में चल रहे आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। इसकी घोषणा कप्तान कोहली ने टूर्नामेंट शुरू होने के पहले ही कर दी थी। जिसे बीसीसीआई यानी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंजूर कर लिया है।

बीसीसीआई ने अभी तक अपने नए टी-20 कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप कि ठीक कुछ दिनों बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया T20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे रोहित शर्मा को T-20 सीरीज आराम दिया जा सकता है।

अगले टी-20 कप्तान को लेकर वीरू ने दिया जवाब

1 77

इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विराट कोहली के बाद T-20 की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप देनी चाहिए।

अपने फेसबुक वॉच शो वीरूगिरी डॉट कॉम पर एक फैन्स के सवाल का जवाब देते हुए सहवाग ने कहा, ”मुझे लगता है कि कप्तान के लिए कई उम्मीदवार हैं लेकिन रोहित सबसे अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के लिए एक लीडर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच बार आईपीएल चैंपियनशिप जीती है। तो मेरे हिसाब से टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान रोहित शर्मा होने चाहिए। ”

ये भी पढ़े- विराट कोहली को टीम इंडिया देना चाहेगी जन्मदिन पर जीत का तोहफा, आज होगा स्कॉटलैंड से भिड़ंत

कई बार टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं रोहित

ROHIT SHARMA 1

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सीमित ओवर में कई बार टीम इंडिया की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 10 में से 8 वनडे और 19 T-20 में से 15 में टीम इंडिया को जीत दिलाई है।

स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत का अभियान जारी रखना चाहेगी इंडिया

sco sqaud

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपने दोनों शुरुआती मैच हारने के बाद तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 40 रनों की जीत दर्ज करके अपने इरादे जता दिए हैं।

टीम इंडिया आज यानी कि शुक्रवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का अपना चौथा मुकाबला खेलने उतरेगी।

ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2021: स्काटलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI, देखें लिस्ट

स्कॉटलैंड और भारत की संभावित प्लेइंग यहाँ पर देखें

1 25

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, और वरुण चक्रवर्ती/ राहुल चाहर।

स्कॉटलैंड:-स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली वील।