6वें नंबर के बल्लेबाज ने 45 गेंद में ठोका शतक, कप्तान ने भी उड़ाए 6 छक्के, शोएब मलिक की टीम को मिली शर्मनाक हार
6वें नंबर के बल्लेबाज ने 45 गेंद में ठोका शतक, कप्तान ने भी उड़ाए 6 छक्के, शोएब मलिक की टीम को मिली शर्मनाक हार

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 18वें मैच में फॉर्च्यून बरिशाल ने शोएब मलिक की कप्तानी वाली रंगपुर राइडर्स को 67 रनों से मात दी है। इस मैच के हीरो इफ्तिखार अहमद रहे।

पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले इफ्तिखार अहमद ने 222 के स्ट्राइक से महज 45 गेंद में टूर्नामेंट में अपना पहला टी20 शतक लगाते हुए धमाकेदार पारी खेली। मैच की दूसरी धमाकेदार पारी बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन के बल्ले से आयी, जिन्होंने 43 गेंदों में 207 के स्ट्राइक से 89 रन जड़े। बताते चलें कि शाकिब अल हसन के हाथों में फॉर्च्यून बरिशाल की कप्तानी भी थी।

चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गये इस मैच में टॉस जीत कर रंगपुर राइडर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। फॉर्च्यून बारिशाल की तरफ से सलामी बल्लेबाजों अनामुल ने 14, जबकि मेहदी हसन मिराज ने 24 रन बनाये। इब्राहिम जदरान 0 पर आउट हो गये, जिसके बाद शाकिब अल हसन क्रीज पर आये। शाकिब ने 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें- पहले गेंद से चटकाए 2 विकेट, फिर बल्ले से मचाया कहर, सनराइजर्स के धुरंधर ने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर दिलाई जीत

इफ्तिखार अहमद ने महज 45 गेंदों में पूरा किया शतक

वहीं, इफ्तिखार अहमद ने महज 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 9 छक्के निकले। शाकिब और इफ्तिखार की जबरदस्त पारियों ने उनकी टीम को पहली पारी में 238 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद की।

रंगपुर राइडर्स की तरफ सेहसन मेहमूद और हरिस रऊफ ने 2-2 विकेट चटकाये, जबकि रबिउल हक ने अपने 4 ओवरों में कुल 57 रन लुटा दिये। मेहदी हसन ने भी 3 ओवरों में 42 रन खर्चे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंगपुर राइडर्स की तरफ से एक मात्र शमीम होसैन 44, नवाज 33 और नइम 31 रनों की पारी खेल पाये, जबकि टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। वहीं कप्तान शोएब मलिक महज 10 रन बनाकर आउट हुए। रंगपुर राइडर्स 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा कर सिर्फ 171 रन ही बना पायी और 67 रनों से ये मैच गंवा दिया।

इस दौरान मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट चटकाये, जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर और कमरुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिये। इफ्तिखान अहमद को उनके शानदार शतक के लिये प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें : निकाली भड़ास…अंपायर की तरफ बल्ला लेकर दौड़े, बीच मैदान पर शाकिब अल हसन ने फिर खोया आपा