Placeholder canvas

उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने दिए संकेत, लॉकडाउन के बीच इस तरह शुरू हो सकती है हवाई यात्रा

New Delhi: भारत देश इस समय कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है। इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के सभी राज्यों में तीसरी बार लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं इस लॉकडाउन के बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए धीरे धीरे सभी सेक्टर का काम शुरू कर दिया है वहीं इस बीच हवाई यात्रा कब से शुरू होगी इसको लेकर के एक जानकारी सामने आई है।

दरअसल, हाल ही में लॉकडाउन के बीच कुछ ट्रेनें चलाई जा रही है। वहीं इसी तरह हवाई सेवा की भी शुरुआत की जाएगी और इस बात के संकेत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने दिए हैं।

कहा जा रहा है कि जैसे रेलवे सेवा शुरू की गयी है वहीं एअर इंडिया की सर्विस भी ऐसे ही शुरू की जाएगी। हवाई यात्रा सिर्फ कुछ ही एयरपोर्ट पर ही शुरू होगी। वहीं रेल यात्रा के जैसे हवाई यात्रा के लिए भी नियम बनाए जायंगे। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके।

1 27

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने एक बयान में कहा था कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द घरेलू उड़ानें शुरू की जाएं, लेकिन कोरोना वायरस किस तरह से आगे बढ़ता है इसे देखना होगा। हालांकि, अगले 10 दिनों में इसको लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी। इसी के साथ हरदीप पुरी बोले कि हम इस राय पर भी विचार कर रहे हैं कि ग्रीन जोन से ग्रीन जोन के लिए फ्लाइट को शुरू कर दिया जाए, हमें उम्मीद है कि अगले एक महीने में हम हवाई सेवा शुरू करने में सफल हो पाएंगे।

आपको बता दें, कि इस बार के लॉकडाउन में जोन के हिसाब से छूट दी गयी है।वहीं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद जैसे बड़े शहर अभी भी रेड जोन में शामिल हैं। वहीं हवाई यात्रा जल्द शुरू करना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।