Placeholder canvas

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अनलकी, दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि संजू सैमसन दुर्भाग्यशाली रहे हैं। उन्हें अपने देश के लिए अधिक मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व करना चाहिए था

धोनी के रिटायरमेंट के बाद ऋषभ पंत निभा रहे हैं विकेटकीपर की भूमिका

RISHABH 100

मौजूदा समय में 27 साल के संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारत के लिए सिर्फ एक वनडे और 13 T20 मुकाबले ही खेलें हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अपना पहला मैच 2011 में खेला था उस दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) भारतीय टीम को लीड कर रहे थे।

लेकिन धोनी (Dhoni) द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh pant ) ने टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। और वह वर्तमान में भी इसी भूमिका को बेहद लगन के साथ निभा रहे हैं।

संजू सैमसन : इंडिया के लिए खेलने चाहिए थे अधिक मैच

sanju samson2
दूसरी तरफ संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 के इस सत्र में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royal) की कमान संभाल रहे हैं।

स्पोर्ट्स कीड़ा एक एक शो के दौरान बातचीत करते हुए रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, संजू सैमसन को भारत के लिए ज्‍यादा मैच खेलना चाहिए। मेरे ख्‍याल से वो शानदार खिलाड़‍ियों में से एक है। दुर्भाग्‍यवश वो भारतीय टीम में अपनी जगह पक्‍की नहीं कर सका। मगर वो शानदार प्रतिभा है।’

गौरतलब है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ खेली गई थी तीन मुकाबलों की सीरीज के लिए में शामिल थे। संजू सैमसन ने श्रीलंका(Srilanka) के खिलाफ T20 सीरीज के दो मुकाबलों में बैटिंग करते हुए क्रमश : 39 और 18 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: संजू सैमसन की थ्रो पर मिला मौका, युजवेंद्र चहल ने बिना देर किए किंग कोहली को ऐसे किया रन आउट