Placeholder canvas

बेस प्राइस के 7 गुना अधिक दाम पर खरीद कर गौतम गंभीर ने बनाया लखनऊ का हीरा, बल्ले से मचा रहा धमाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का सीजन बड़े ही रोमांचक अंदाज में आगे की ओर बढ़ रहा है। इस सत्र में जहां आईपीएल की सबसे सफल टीमें सबसे खराब दौर से गुजर रही है तो वहीं पहली बार आईपीएल खेलने उतरी दो ऐसी टीमें जिनके बारे में किसी को अंदाजा ही नहीं था कि वो अपने पहले ही सत्र में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होंगी।

जी हां हम यहां पर बात कर रहे हैं अंक तालिका में टॉप पर गुजरात टाइटंस और नंबर दो पर लखनऊ सुपरजाइंट्स की। यह दोनों टीमें नई नवेली हैं और उन्होंने अब तक के सफर में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। ऐसे में हम इनमें से एक लखनऊ सुपरजाइंट्स के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसे मेगा ऑक्शन में अपनी बेस प्राइस से करीब 7 गुना अधिक दाम मिले थे और अब ये यह खिलाड़ी उन रुपयों की अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते पूरी कीमत भी चुका रहा है।

हम यहां पर किसी और खिलाड़ी की नहीं बल्कि लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में शामिल धाकड़ बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की बात कर रहे हैं। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अब तक अपने बल्ले से कमाल दिखाते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स को अंक तालिका में नंबर दो पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कितने करोड़ में खरीदा था लखनऊ ने ?

LSG1

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 के लिए फरवरी माह में आयोजित हुई मेगा नीलामी में आरपीएसजी (RPSG) ग्रुप की फ्रेंचाइजी ने दीपक हुड्डा (Deepak hudda) को 5.75 करोड़ की राशि में अपनी टीम में शामिल किया था। उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपए था।

अब तक के सफर में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का ऐसा रहा है प्रदर्शन

dipak hudda 22

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) वर्तमान सत्र में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super Giants) के लिए अब तक 10 मुकाबलों की 10 इनिंग्स में 131.60 की स्ट्राइक रेट और 27.90 की औसत के साथ 23 चौकों और 10 छक्कों की बदौलत कुल 279 रन बना चुके हैं।

निश्चित तौर पर दीपक हुड्डा के मौजूदा प्रदर्शन के दम पर यह कहना पूरी तरह से ठीक साबित होगा कि लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर द्वारा जिस तरह से दीपक हुड्डा का उपयोग किया है। उससे वो मौजूदा समय में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के लिए हीरा बन चुके हैं।

गौरतलब है दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 90 मुकाबलों की 71 इनिंग्स में 1064 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 64 रनों की पारी भी खेली है। और 6 पचासे भी लगाए हैं। अगर उनकी बॉलिंग पर गौर करें तो उन्होंने 90 मैचों की 30 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 501 रन देकर कुल 10 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान 2/16 उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: विराट कोहली और रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी, क्या टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें?