Placeholder canvas

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए गौतम गंभीर ने चुने 4 भारतीय स्पिनर, युजवेंद्र चहल को नहीं मिली जगह, देखें लिस्ट

इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है, जिसके लिए हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए चार स्पिनरों का चुनाव किया है।

इसमें हैरानी वाली बात यह रही कि इन चारों स्पिनर्स में युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिल पाई है। जोकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए प्रमुख स्पिनर थे।

हालांकि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में युज़वेंद्र चहल पूरी तरह से फिट नहीं थे जिसके कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। वहीं उनकी जगह चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव को मौका मिला था। जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 3 विकेट लेते हुए अपनी काबिलियत दिखाई थी।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 18 महीने बाद पृथ्वी शाॅ की हुई वापसी, देखें पूरी स्कायड

बता दे कि युज़वेंद्र चहल ने पहले वनडे मुकाबले में 1 विकेट निकाला था। बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की 2 मुकाबले जीतते हुए इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। वही इस सीरीज का आखरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए गंभीर ने इन स्पिनर्स को चुना

वहीं दूसरे मैच के दौरान जब गौतम गंभीर से कमेंट्री के दौरान यह पूछा गया कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैं आप किन स्पिनरों का चयन करेंगे? तब गौतम गंभीर ने इसके जवाब में बताया था कि वह वनडे वर्ल्ड कप के लिए कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर का चयन करेंगे।

इस दौरान गौतम गंभीर ने आगे कहा कि युज़वेंद्र चहल अभी अच्छी लय में नहीं चल रहे हैं। इसलिए उनकी जगह रवि बिश्नोई को टीम में शामिल करना चाहूंगा हालांकि वनडे वर्ल्ड कप में अभी काफी समय हे ऐसे में सभी खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है।

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इस दिग्गज को दिखाया गया बाहर का रास्ता, देखें पूरी टीम