Placeholder canvas

टी20 वर्ल्ड कप के लिए Gautam Gambhir ने चुने भारत के टॉप-7 बल्लेबाज, केएल राहुल को किया बाहर; देखें लिस्ट

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अक्टूबर-नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की टीम के साथ बल्लेबाजों का नाम चुना है।

लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि टॉप-7 में उन्होंने टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और भविष्य के कप्तान माने जाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) को जगह नहीं दी है।

Gautam Gambhir एक तरफ जहां आईपीएल की नई नवेली टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) टीम के मेंटर थे तो वही केएल राहुल टीम के कप्तान थे। लखनऊ की टीम ने पहली ही बार में शानदार खेल दिखाते हुए प्ले ऑफ़ तक का सफर तय किया था। जहां पर उसे एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

TOP- 7 में Gautam Gambhir ने दी इन खिलाड़ियों को जगह

gautam gambhir2

बीते रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक के बाराबाती स्टेडियम में 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के शुरुआती 7 बल्लेबाजों के नाम गिनाए।

उन्होंने ईशान किशन (Ishan Kishan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सलामी बल्लेबाजी के लिए जबकि नंबर 3 के लिए सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को चुना। दूसरी तरफ उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सामने रखा।

इसके बाद नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और छठे नंबर पर दीपक हुड्डा (Deepak hudda) जबकि नंबर 7 पर Gautam Gambhir ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बल्लेबाजी के लिए चुना।

आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में राहुल ने की थी स्लो बल्लेबाजी

kl rahul20

इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की हार से नाराज Gautam Gambhir को लेकर कहा जा रहा था कि वे उस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल की स्लो बैटिंग से काफी खफा थे।

एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की टीम ने लखनऊ को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए लखनऊ की टीम छह विकेट गंवाकर निर्धारित 20 ओवर में 193 रन ही बना पाई थी। ऐसे में उसे 14 रनों की हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में लटका पीछा करते हुए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 58 गेंदों पर सिर्फ 79 रन ही बनाए थे। जिसके चलते उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बनाए गए थे कप्तान लेकिन…

2 27

आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स की अगुवाई करने वाले केएल राहुल को रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के बाद टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबलों की घरेलू सीरीज खेलनी थी।

मगर ग्रोइंग इंजरी के कारण केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए। आईपीएल 2022 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के मामले में केएल राहुल जोस बटलर के बाद दूसरे नंबर पर थे। केएल राहुल ने कुल 15 मुकाबले के खेलकर 51.33 की औसत के साथ कुल 616 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा फिर बने टॉप ऑलराउंडर, जानिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाल