Placeholder canvas

GoAir ने की घोषणा, 15 अप्रैल से घरेलू और 1 मई से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बुकिंग होंगी शुरू

New Delhi: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा देश भर में लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि अब जल्द ही खत्म होने वाली है। देशभर में लगे लॉकडाउन को खत्म होने में अभी 8 दिन का समय है। वहीं इसी खबर आई हैं कि लो-कोस्ट कैरियर गोएयर ने कहा है कि वह 15 अप्रैल से अपनी घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग फिर से शुरू करेगी। गोएयर के प्रवक्ता ने ANI से बात करते हुए कहा कि “गोएयर अपनी घरेलू उड़ानों के लिए 15 अप्रैल से बुकिंग खोल देगी, वही 1 मई से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग खोल दिया जाएगा।”

पिछले हफ्ते ही भारत के नेशनल कैरियर एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक अपनी सभी उड़ानों के लिए एडवांस बुकिंग बंद कर दी थी। कोरोना वायरस के प्रसार की जांच के लिए घरेलू उड़ानों को लॉकडाउन के साथ 25 मार्च से बंद किया गया है।

ZDFGGHJKUHJ

लेकिन इससे पहले भी कई एयरलाइनों ने कम ट्रेवलिंग के कारण अपनी कई फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया था या फिर सेवाओं को रोक दिया था। इससे पहले भारत ने 22 मार्च को ही सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बंद करवा दिया था। जिसके बाद कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू हुए लॉकडाउन के अनुरूप इस प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया।

गोएयर ने पहली बार 17 मार्च को अपने उड़ान संचालन को बंद करने की घोषणा की थी। कई देशों में पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ी है। लागत में कटौती के लिए, गोएयर ने अपने कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया था। इस बीच, विस्तारा ने भी 15 अप्रैल से बुकिंग फिर से शुरू करने की बात कही है। सरकार ने लॉकडाउन एक्सटेंशन पर कोई निर्देश जारी नहीं किया है। यदि कोई अधिसूचना आती है, तो विस्तारा उड़ान बुकिंग में फिर से शुरू करेगी। हालांकि, दूसरी ओर एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक अपनी फ्लाइट बुकिंग को बंद कर दिया है, इसलिए बाद में बुकिंग फिर से शुरू होने की संभावना है।