Placeholder canvas

कोरोना लॉकडाउन के बीच आई खुशखबरी, UAE में शुरू हुई ऑनलाईन ‘शादी सर्विस’

New Delhi: एक जहां कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान हैं और वायरस से बचने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन के तहत बंद रखा है। ऐसे समय में संयुक्त अरब अमीरात ने एक ऑनलाइन शादी सर्विस शुरू की है। जिसके जरिए लड़की और लड़का बिना किसी जश्न के ऑनलाइन निकाह कर सकते है।

इसके साथ ही इस ऑनलाइन शादी सर्विस में शादी के सारे कागजी काम ऑनलाइन की पूरे कर दिए जाएगे। वहीं UAE कोरोना वायरस निपने के लिए देश में कई सख्त नियम लागू किए है। बता दें कि कोरोना वायरस ने अब तक पूरी में दुनिया एक लाख से ज्यादा लोगो की जान ले चुकी है।

1 96

यूएई की आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के अनुसार न्याय मंत्रालय ने रविवार को कहा कि शादी के लिए कागजी जितने भी काम हैं उसके लिए भी ऑनलाइन मंजूरी लेगी होगी। नागरिक और निवासी अपने कागजी कार्रवाई प्रस्तुत करने के बाद एक मौलवी के साथ वीडियो लिंक के माध्यम से ऑनलाइन विवाह समारोह के लिए एक डेट फिक्स कर सकते है। फिर उस दिन शादी के कागजात को ऑनलाइन भी सब्मिट किया जा सकता है।

जिसके बाद मोलवी शादी के जोड़े को गवाहो सहित पहचान की पुष्टी करेगे। इसके बाद एक स्पेशल कोर्ट को शादी का प्रमाण पत्र भेजा जाएगा। इन सब कामों के बाद दूल्हा और दुल्हन को कोर्ट से SMS जरिए शादी के प्रमाण पत्र की पष्टी मिलेगी।

UAE सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश को पूरी तरह से बंद कर दिया है। जिसमें UAE सरकार ने होने वाली सभी शादियों और तलाक पर भी रोक लगाई थी। वहीं अगर बात करें UAE में कोरोना वायरस के मामले कि तो बता दें कि UAE में अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव है, वहीं 22 से लोगों कि कोरोना की वजह से मौ’त हो गई है।