Placeholder canvas

IPL 2022 का आयोजन भारत में किया जाएगा या फिर बाहर, BCCI सचिव जय शाह ने किया साफ

साल 2022 के आईपीएल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले साल का आईपीएल भारत में ही आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि साल 2021 के आखिरी मुकाबले कोरोनावायरस के चलते दुबई में खेले गए थे। साल 2021 का आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयोजित समारोह ‘द चैंपियंस काल’ ने शिरकत कर रहे बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि अगले साल का आईपीएल भारत के मैदानों पर ही खेला जाएगा।

दो नई टीमें भी खेलती दिखाई देंगी साल 2022 के आईपीएल में

jay shah bcci

जय शाह ने कहा, “मुझे पता है कि आप सभी लोग चेन्नई की टीम को चेपॉक के घरेलु मैदान पर खेलते देखना चाहते हैं। अब वह समय दूर नहीं रह गया है। आईपीएल के 15वे संस्करण का आयोजन भारत में ही होगा, जिसमे दो नई टीमें भी हिस्सा लेंगी।” बीसीसीआई सेक्रेट्री जैसा ने अपनी बातचीत के दौरान आईपीएल की दो नई टीमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगले संस्करण के लिए होने वाली नीलामी की प्रक्रिया में इस बार कई बदलाव किए गए हैं।

होंगे कई अहम बदलाव

bcci logo 2

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा “सीजन में दो नई टीमें शामिल होने जा रही हैं, जिससे खेल में और रोमांच होगा। इस साल मेगा ऑक्शन है, जिसको लेकर बड़ी नीलामी होने वाली है। इसलिए नए सीजन में ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि आईपीएल के लिए नए टीमों का संयोजन कैसा होता है।”

ये भी पढ़ें- एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, आईपीएल में भी नहीं दिखाई देंगे

गौरतलब है कि साल 2021 का आईपीएल कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखकर भारत में उस मुकाबले खेलने के बाद दुबई में शिफ्ट कर दिया गया था। आखिरी के मुकाबले दुबई में ही खेले गए थे। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। सीएसके के ऋतुराज्ज गायकवाड़ ने साल 2021 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी