Placeholder canvas

मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, गन्ने पर प्रति क्विंटल 5 रुपये बढ़ाई कीमत

कई समय से दिल्ली के बॉर्डर पर  केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। वहीं इस आंदोलन के बीच गन्ना किसानों के लिए सरकार ने एक बड़ी घोषणा करी है।

जानकारी के अनुसार, सरकार ने गन्ने पर FRP यानी उचित और लाभकारी मूल्य को 5 रुपये बढ़ा देने की घोषणा करी है. वही इसके बाद गन्ने पर प्रति क्विंटल FRP बढ़कर 290 रुपये हो गई है। इससे पहले ये 285 रुपये प्रति क्विटंल थी वहीं सरकार का दावा है कि इससे 5 करोड़ गन्ना किसानों को फायदा मिलेगा।

वहीं कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि चीनी सीजन 2021-22 के लिए गन्ने की उत्पादन लागत 155 रुपए प्रति क्विंटल है और इस पर 290 रुपये प्रति क्विंटल FRP तय की गई है, जो उत्पादन लागत से 87.1% ज्यादा है। वहीं ये FRP  10% रिकवरी के ऊपर आधारित होगी।

इसी के साथ उन्होंने बताया कि मौजूदा चीनी सीजन 2020-21 में चीनी मिलों ने 91 हजार करोड़ रुपये की कीमत के करीब 2,976 लाख टन गन्ने खरीदे हैं उन्होंने कहा कि 2021-22 में 3,088 लाख टन गन्ना खरीदे जाने की संभावना है साथ ही ये बताया कि नई FRP 1 अक्टूबर से लागू होगी।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड में 15,000 करोड़ रुपये तक के निवेश के एफडीआई (FDI) प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. वहीं सरकार का कहना है कि इससे इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन के साथ-साथ एयरपोर्ट सेक्टर में भी बड़ा बूस्ट आएगा।

इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल अकाउंटेंट्स ऑफ रूस (IPAR) के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिं… पर हस्ताक्षर को भी मंजूरी दे दी गई है।