नरेला आइसोलेशन कैंप में मेडिकल स्टाफ के साथ जमातियों की बदस’लूकी पर सरकार का एक्शन !

New Delhi: निजामुद्दीन की मस्जिद के हुए तब्लीगी जमात के लोग लगातार सुर्खियों में छाए हुए है, हालांकि खबरों की सुर्खियों में वो काफी नेगेटिव वजहों से नजर आ रहे है। दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात के लिए शामिल हुए हजारों जमातियों की तलाश देश की राज्य सरकारें कर रही हैं। वहीं जो जमाती पकड़े गए हैं, उनमें जो कोरोना पॉजिटिंव हैं उन्हे आइसोलेट किया है और जो बचे है उन्हें क्वारंटाइन में भेजा गया है।

देश में कोरोना के केस बढ़ाने वाले जमातियों को लेकर एक खबर आई है। दरअसल दिल्ली के नरेला में बने आइसोलेशन कैंप में जमात के कई लोगों को रखा गया है।लेकिन ये लोग वहां रहकर अपना इलाज करवाने के बजाए वहां के डॉक्टर्स और बाकी के लोगों के साथ बदसलूकी कर रहे है।

1 8

 

सूत्रों के मुताबकि, लगातार नरेला से जमाती लोगों द्वारा की जा रही बदतमिजी की खबरे आने के खिलाफ अब सरकार एक बड़ा एक्शन लिया गया है। बता दें कि दिल्ली के इस आइसोलेशन कैंप की जिम्मेदारी अब भारत की सेना संभालने जा रही है। हाल ही में नरेला के इस आइसोलेशन कैंप में आर्मी के डॉक्टरों और हथियार लिए हुए जवान पहुंचे है। हथियार लिए सेना के ये जवान अपनी आर्मी डॉक्टरों की हिफाजत के लिए यहां आए है।

बता दें कि आर्मी ने अपने दो डॉक्टर और दो सेफ्टी स्टाफ की टीम को यहां भेजा है। इसके साथ ही सेना की एक प्रॉटेक्शन टीम भी यहां अपने डॉक्टरों की हिफाजत के लिए आई है।

जब से निजामुद्दीन के मरकज हुए तब्लीगी जमात के लोगों के बारे में जानाकारी सामने आई है। तब से लगातार देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस जंगल में लगी आग की बढ़ते ही जा रही है। हालांकि पूरे देश में इन जमातियों की खोज शुरू हो चुकी है। वहीं कुछ जमातियों पकड़ा भी गया है। जो अस्पताल में लगातार मेडिकल स्टाफ के साथ बतमिजी कर रहे है। जमातियों की मेडिकाल स्टाफ के साथ बतमिजियां बढ़ती ही जा रही थी। जिसकें बाद सरकार को ये कड़ा कदम उठाना पड़ा है।