Placeholder canvas

GT vs DC : शुभमन गिल ने किया कमाल, गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में बने कुल 7 रिकार्ड्स

शुभमन गिल और लॉकी फरगुसन के शानदार प्रदर्शन के चलते गुजरात टाइटन्स ने अपना दूसरा मैच भी 14 रन से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां शुभनम ने 46 गेंदों पर 84 रन बना कर टीम का स्कोर 171 पहुंचाया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

शुभमन के अलावा कप्तान हार्दिक ने भी कुछ रन बनाये। उन्होंने 27 गेंदों पर 31 रन बनाए। इतना ही नहीं आज हार्दिक ने बेहतरीन गेंदबाजी भी की। जहां उन्होंने केवल 5.5 की औसत से रन दिए और 1 विकेट भी अपने नाम किया।

जवाब में बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की शुरआत काफी खराब रहीं। जहां टीम ने केवल 34 रन पर 3 विकेट गवां दिए। उसके बाद कुछ हद तक कप्तान ऋषभ पंत और ललित यादव ने टीम को संभाला। ऋषभ ने 29 गेंद पर 43 रन की पारी खेली वहीं ललित यादव ने रन आउट होने से पहले 22 गेंदों पर 25 रन बनाए।

पर उसके बाद लॉकी ने किसी भी खिलाड़ी को जमने नहीं दिया और उनके चार विकेट के बदौलत गुजरात की टीम दिल्ली को 157/9 पर रोक मैच को अपने नाम कर पाई। राजस्थान के बाद गुजरात आईपीएल 2022 में ऐसी दूसरी टीम बनी जिसने सफलता पूर्वक पहले बल्लेबाजी करते हुए टोटल डिफेंड किया।

गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में कुल 7 रिकार्ड्स बने, आइये डालते है इन रिकार्ड्स पर एक नज़र

1. शुभमन गिल ने गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान आईपीएल 2022 में अपने 1500 रन पूरे कर लिए।

2. शुभमन गिल ने आज आईपीएल में अपना सर्वाधिक स्कोर (84) बनाया।

3. ऋषभ पंत ने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान अपने 2500 रन पूरे कर लिए।

4. गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान  सबसे तेज गेंद लॉकी फरगुसन ने फेंकी। उन्होंने 147 की ऊपर गति से गेंद फेंकी।

5. आज अक्षर ने आईपीएलने अपने 999 रन पूरे किए। 1000 रन पूरा करने से वह केवल 1 रन दूर है।

6. लॉकी फरगुसन ने आज आईपीएल में आना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, आज उन्होंने 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये।

7. राजस्थान के बाद गुजरात ऐसी दूसरी टीम बनी जिसने इस सीजन पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत अर्जित करी।