Placeholder canvas

GT vs MI: हार्दिक पाडंया ने जीता टाॅस, मुंबई इंडियंस से इस खिलाड़ी की हुई छुट्टी; जानें प्लेइंग-11

GT vs MI: IPL 2022 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT)और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज, 8 मई को मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल 2022 के इस सीजन की पॉइंट टेबल में टॉप पर कामय है तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस इस सीजन में आठ मुकाबले में हार के बाद पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। ऐसे में अब मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।

बता दें, आईपीएल 2022 में अब तक हार्दिक पांड्या के अगुवाई गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक कुल दस मैच खेले है, जिसमें से उसने आठ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम ने कुल नौ मैच इस सीजन में खेले हैं, जिसमें से महज एक ही मैच में जीत हासिल हुई है।

गुजरात टाइटंस ने जीता टाॅस (GT vs MI )

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस में हुआ एक बड़ा बदलाव

आज के मुकाबले में जहां गुजरात टाइटंस की टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडिया से ऋतिक शौकिन की छुट्टी हो गई है। उनकी जगह मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन में मुरुगन अश्विन को मौका दिया गया है।

ये रही मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ

ये रही गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11-

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: 8 मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, इस धाकड़ बल्लेबाज को टीम में किया शामिल