Placeholder canvas

GT vs PBKS : हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, गुजरात टाइटंस करेगी पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में इस बार 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं और अब जब इंडियन प्रीमियर लीग का आधा सफर खत्म हो चुका है उस दौर में टूर्नामेंट की 1 -2 टीमों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में खुद को शामिल करने की होड़ में लगी हुई हैं।

इसी क्रम में आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, हालांकि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम आठ मुकाबले जीतकर पहले ही प्ले ऑफ में जगह पक्की कर चुकी है।

गुजरात टाइंटस ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो गुजरात टाइंटस के कप्तान हार्दिक पांडया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब पंजाब किंग्स की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

आज के मुकाबले में दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बता दें, मौजूदा समय में गुजरात टाइंटस की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर है। वहीं पंजाब किंग्स 8वें नंबर पर है।

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी में नजर आ रहा है दमखम

shami gt

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग जैसी बड़ी लीग में पहली बार कदम रखने वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने अब तक के सफर में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान किया है और इस टीम को यहां तक पहुंचाने में उनके गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा है।

गुजरात टाइटंस के पास मोहम्मद शमी जैसे धाकड़ गेंदबाज मौजूद हैं। जो किसी भी समय विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम को नेस्तनाबूद कर सकते हैं। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अलावा इस टीम के पास लॉकी फर्ग्यूसन (Lauki Ferguson) और अलज़ारी जोसेफ (Aljari Joseph) जैसे भी बड़े गेंदबाज हैं।

इस बीच राशिद खान (Rashid Khan) का जिक्र ना करना शायद गलत होगा। राशिद खान जहां एक तरफ अपनी गेंदबाजी से टीम को फायदा पहुंचाते ही हैं मगर जरूरत के समय बल्ले से भी कमाल दिखा कर टीम को जीत दिलाने में पीछे नहीं हटते हैं। आज के मुकाबले में देखना यह दिलचस्प होगा कि गुजरात के गेंदबाजों से निपटने के लिए पंजाब के बल्लेबाज क्या तरीका अपनाते हैं।

पंजाब किंग्स के पास हैं सुपरक्लास के बल्लेबाज

bhanuka pbks

एक तरफ जहां मुकाबले में गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी मजबूत मजा आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ Punjab Kings जैसी बड़ी टीम के पास शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) जैसे तूफानी बल्लेबाज मौजूद हैं। जो शीर्ष क्रम में अपने प्रदर्शन से टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

वहीं, इस टीम के पास मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए भानुका राजपक्षे जैसे बड़े बल्लेबाज हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक के सफर में पंजाब किंग्स की टीम 9 मैच खेलकर चार में जीत हासिल कर चुकी है। और अगर पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसे इस मुकाबले को किसी भी कीमत पर अपने नाम करना होगा।

आज के मुकाबले में आमने-सामने होने वाली दोनों टीमों की  प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

पंजाब किंग्स

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा

गुजरात टाइटंस

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने 43 गेंद में ठोके 79 रन, गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया