Placeholder canvas

RCB ने जीता टाॅस, हार्दिक पांड्या की टीम में हुए दो बड़े बदलाव; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

GT vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 43वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब गुजरात टाइटंस की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

आरसीबी में 1 तो गुजरात टाइटंस में हुआ 2 बड़े बदलाव (GT vs RCB)

आज के मुकाबले में फाॅफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने यश दयाल और अभिनव मनोहर की जगह प्रदीप सांगवान और साईं सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

ऐसा रहा आईपीएल 2022 में अब तक दोनों टीमों (GT vs RCB) का प्रदर्शन

GT vs RCB

अगर बात करें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तो गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेल कर 7 मैच में जीत हासिल की है और सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल के प्वाइंट टेबल में 14 अंक लेकर पहले स्थान पर बरकरार है।

वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 9 मुकाबले खेल कर पांच में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के प्वाइंट टेबल में 10 अंक प्राप्त करके  पांचवें स्थान पर है।

आज के मुकाबले की पिच रिपोर्ट

dubai int stadium

इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस मैदान पर दूसरी पारी में रनों का पीछा करना काफी आसान काम है। ऐसे में दोनों में से कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी।

ये है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन-

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

ये है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें- युवराज सिंह ने बताया विराट कोहली को कैसे मिल सकती है खोई हुई फॉर्म, दी ये खास सलाह