Placeholder canvas

IND vs SA: चोट के चलते विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, जानिए किसे मिली टीम इंडिया में जगह

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानेसबर्ग में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुरू होने चुका है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।

हालांकि टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका भी लगा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पीठ की मांसपेशियों में शिकायत के चलते दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं विराट कोहली की जगह पर दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की कमान संभालने केएल राहुल ने टीम में किस खिलाड़ी को जगह दी है।

विराट कोहली की जगह इस खिलाड़ी को टीम में शामिल, दक्षिण अफ्रीका में है बेहतर रिकॉर्ड

hanuma vihari..1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पीठ की मांसपेशियों में शिकायत के चलते दूसरे टेस्ट के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे।

ऐसे में उनकी जगह पर केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। जबकि विराट कोहली की जगह पर टीम प्रबंधन ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका एक टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है।

अब तक भारत के लिए 12 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)

hanuma vihari..2

विराट कोहली के चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 12 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 624 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी का औसत 32.8 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 42.6 का रहा है।

इसके अलावा हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) आईपीएल में भी 24 मुकाबले खेल कर 14.2 की औसत से 284 रन बना चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मौका मिलने के बाद हनुमा विहारी का एक कुल 13 वान टेस्ट मैच होगा। हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अनाधिकृत टेस्ट के लिए टीम इंडिया एक के साथ खेलने गए थे।

जहां पर उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनकी इसी प्रदर्शन को देखकर चयनकर्ताओं ने विराट कोहली की जगह पर आज हनुमा विहारी को अंतिम 11 में जगह दी है।

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में भारत ने जीता टाॅस, विराट कोहली बाहर; देखें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन