Placeholder canvas

पहले टीम इंडिया से बाहर, फिर मुंबई इंडियंस ने छोड़ा साथ, अब इस टूर्नामेंट से अलग हुए हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हैं। मौजूदा दौर में खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हार्दिक पांड्या घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में इस बार खेलते नहीं दिखाई देंगे। उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने उनसे मेल के जरिए संपर्क करके पूछा कि वह खेलेंगे कि नहीं हार्दिक पांड्या में एक लाइन में बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को जवाब देते हुए कहा कि वह अभी मुंबई में हैं और रिहैब कर रहे हैं।

hardik pandya dec..2

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने हार्दिक पांड्या से संपर्क करते हुए पूछा कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं। इसका जवाब हार्दिक ने एक लाइन में लिया है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस समय क्या इंजरी है इसका कुछ पता नहीं है। मगर उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है दूसरी तरफ उनके भाई कुणाल पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए टीम शामिल हो गए हैं।

खराब फॉर्म के चलते गंवाई जगह

hardik pandya st...

दरअसल, हार्दिक ने पीठ की चोट से उबरने के बाद पिछले दिनों टीम इंडिया में वापसी की थी। मगर आईपीएल के दूसरे हाथ और यूएई में हुए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में उनकी खराब फॉर्म लगातार जारी रही। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

अब खबर है कि हार्दिक ने फिटनेस रिकवरी के लिए विजय हजारे ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है। आईपीएल के दूसरे हाफ और आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद से पूरी तरह नाकाम रहे हैं। विश्व कप में तो उन्होंने बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की थी। उसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ अकेली गई 3 टी 20 और दो टेस्ट मुकाबला की सीरीज में मौका नहीं दिया गया।

मुंबई इंडियंस ने नहीं किया रिटेन

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या की चोट ने उनके प्रदर्शन पर गहरा असर डाला है जिसके चलते हार्दिक पांड्या अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुये हैं। इसका खामियाजा उन्हें मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन न किए जाने के रूप में भुगतना पड़ा है।

इस बार की मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और किरोन पोलार्ड को टीम में बरकरार रखा है। जबकि हार्दिक पांड्या और उनके भाई कुणाल पांड्या सहित अपने अन्य स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन आज, इन दिग्गजों की होगी छुट्टी! देखें संभावित लिस्ट