Placeholder canvas

मुश्किल में फंसे हार्दिक पांड्या, दुबई से भारत लौटते वक्त एयरपोर्ट पर 5 करोड़ की 2 घड़ियां ज़ब्त

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद लग्जरी लाइफ जीने वाले हार्दिक पांड्या की मुश्किलें उस समय बढ़ गई जब हार्दिक पांड्या दुबई से इंडिया आने के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने उनकी 5 करोड़ रुपयों की दो घड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है।

 घड़ियों की नही थी इनवॉइस

1 13

कस्टम विभाग द्वारा पांड्या की ज़ब्त की गई दो घड़ियों की कुल कीमत 5 करोड़ रुपये है। भारतीय ऑलराउंडर की इन दो घड़ियों ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है।

पांड्या मौजूदा दौर में बुरे समय से गुजर रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या का मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा उनकी दो कीमती घड़ियों को ज़ब्त आने वाले दिनों में उनके लिए नई मुश्किलें पैदा कर सकता है। सुनने में यह भी आया कि हार्दिक पांड्या के पास इन दो कीमती घड़ियों की इनवॉइस यानी कि रिसिप्ट नहीं थी जिसके चलते कस्टम विभाग ने यह कार्रवाई की है।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर के पास से कस्टम विभाग को मिली दो घड़ियों की इनवॉइस नहीं मिली है और इन दो घड़ियों को डिक्लेअर नहीं क्या था। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा उनकी 5 करोड़ की दो घड़ियों को ज़ब्त कर लिया गया है। हार्दिक पांड्या को लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें- पूर्व गेंदबाज ने हार्दिक पांड्या के साथ इस खिलाड़ी पर उठाया सवाल, बोले- छाप छोड़ने में नाकाम हुए

बुरे दौर से गुजर रहे हैं हार्दिक पांड्या

1 74

हाल ही में समाप्त होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने पांच मुकाबले खेलते हुए तीन पारियों में महज 69 रन ही बनाये थे। उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह पर आईपीएल में साल 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर पर टीम चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है।

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के 10 मुकाबलों में 370 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बैटिंग एवरेज 128. 47 के आसपास रहा है। इन मुकाबलों में उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका दिया है।

ये भी पढ़ें- 5 ऑलराउंडर जो हार्दिक पांड्या के लिए बन सकते हैं खतरा, आखिरी खिलाड़ी सबसे प्रबल दावेदार

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से शुरू होने वाली आगामी T20 सीरीज 21 नवंबर तक खेली जाएगी T20 सीरीज समाप्त होने के बाद टीम इंडिया 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। कानपुर में होने वाले पहले मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली नहीं खेलेंगे विराट कोहली की अनुपस्थिति में अंजिक्य रहाणे की टीम की कमान संभालेंगे।