Placeholder canvas

शार्दुल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कर सकता है हार्दिक को रिप्लेस, न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिलना तय!

T20 वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने वाली टीम इंडिया में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैच कुछ बदलाव हो सकते हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की प्रदर्शन को यदि हटा दिया जाए तो किसी भी खिलाड़ी ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है।

बात करें अगर गेंदबाजी की तो भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए। ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में मौका ना दिया जाए। हार्दिक पांड्या चोट से उबरने के बाद बॉलिंग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनके विकल्प के रूप में किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। जो ऑलराउंड प्रदर्शन करने की काबिलियत रखता है।

बैटिंग के लिए शामिल किया गया था टीम में

टीम इंडिया ऑलराउंडर हार्दिक बीते कुछ समय से टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं ना तो उनका बल्ला कमाल दिखा पा रहा है। ना ही वह गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। ऐसी स्थिति में वर्ल्ड कप की शुरुआत होने से पहले टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल करने की बात कही थी, लेकिन पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह से छाप छोड़ने में नाकाम साबित हुए।

1 94

ये भी पढ़ें- वीवीएस लक्ष्मण ने बताए तीन सबक, जिसे टीम इंडिया को पाकिस्तान से मिली हार के बाद लेनी चाहिए

कहा यह जा रहा है कि पांड्या की जगह शानदार प्रदर्शन कर रहे ईशान किशन को जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ उतारा जा सकता है। इशान किशन ने इंग्लैंड के विरुद्ध प्रैक्टिस मैच में ताबड़तोड़ इनिंग खेल कर सबको चौंका दिया था। वही बात करें अगर आईपीएल की तो ईशान किशन का बल्ला ने खूब रन उगले हैं।

भुवी की जगह शार्दुल को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया को पाक के हाथों मिली हार के बाद टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करने की बात कह रहे हैं। शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के विरुद्ध भी कमाल किया है। और टीम के लिए बड़े गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में शार्दुल ठाकुर जैसे अच्छे खिलाड़ी को टीम से बाहर करना टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भुवी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

फील्डिंग करने नही उतरे थे पंड्या

1 83

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या अभी अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम में बल्लेबाजी करने के लिए शामिल किया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्हें कंधे में इंजरी हो गई थी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की एक गेंद हार्दिक पांड्या के कंधे में लगी थी इसके बाद हार्दिक पांड्या पूरी मैच के दौरान मैदान में नहीं उतरे थी हार्दिक की जगह इशान किशन ने फील्डिंग की थी।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के कंधे की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे?

गौरतलब है कि बीते दिन पाकिस्तान ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए इंडिया के बाद न्यूजीलैंड को भी लगातार दूसरे मुकाबले में परास्त कर दिया है। टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने वाली पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 134 रन के स्कोर पर रोक दिया।

मैन ऑफ द मैच बने पाकिस्तान के गेंदबाज राउफ न्यूजीलैंड के 4 विकेट चटकाए। वही जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 18. 4 गेंदों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए ओपनर रिजवान अहमद ने सर्वाधिक 33 रन बनाएं जबकि आसिफ अली ने 27 रन और शोएब मलिक ने 26 रनों का योगदान दिया।