Placeholder canvas

पाकिस्तान के खिलाफ Hardik Pandya ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेले गए बेहद कड़े मुकाबले में भारत की जीत में अहम योगदान दिया।

जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को मुकाबले में 4 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में अपने सफ़र का शानदार आगाज किया। इस मुकाबले के दौरान ऑलराउंडर Hardik Pandya ने अपने नाम पर एक खास उपलब्धि दर्ज करवाई है।

सबसे पहले इस मुकाबले में Hardik Pandya ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 30 रन के एवज में तीन विकेट अपने नाम किए। फिर बल्ले से कमाल दिखाते हुए 40 रन का अहम योगदान दिया। Hardik Pandya ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें- आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन, विराट कोहली ने ऐसे छीना PAK के जबड़े से जीत; पढ़िए आखिरी 6 गेंद का रोमांच

T20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर Hardik Pandya T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1000 रन और 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। हार्दिक पांड्या T20 फॉर्मेट में भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

Hardik Pandya ने अब तक 74 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1029 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 57 विकेट भी चटकाए हैं। हार्दिक पांड्या के बाद इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज, आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और श्रीलंका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी थिसारा परेरा के साथ खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

आपको बताते चलें इन सभी ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाने के साथ 50 से अधिक विकेट भी अपने नाम किए हैं।

महामुकाबला जीतने के बाद पिता को याद करके भावुक हुए Hardik Pandya

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी है। इस मुकाबले को आखिरी गेंद पर भारतीय टीम ने अपने नाम किया।

पाकिस्तान के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भावुक नजर आए। उन्होंने मैच के बाद अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें क्रिकेटर बनाने में बहुत बड़ा त्याग किया है। साथ ही हार्दिक पांड्या ने कहा कि वे अपने पिता की बदौलत ही यहां तक का सफर तय कर सके हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से मिली भारत को शानदार जीत के बाद जानें T20 World Cup Points Table का ताजा हाल, ये टीम टॉप पर