Placeholder canvas

IND vs PAK : आखिरी 2 ओवरों की पूरी कहानी, हार्दिक पांड्या ने ऐसे पलटा मैच और पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया जीत

IND vs PAK : 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से परास्त किया है। मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। हार्दिक पांड्या ने विजयी छक्का लगाया।

आखिरी के 2 ओवरों का पूरा रोमांच यहां पर

IND vs PAK Asia Cup 2022

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए जीत की राह आसान नहीं थी। अंत तक मुकाबला फंसा रहा। अंतिम दो ओवरों में टीम इंडिया को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी। जबकि क्रीज पर रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूद थे।

इन दोनों खिलाड़ियों ने पारी के 19 ओवर में हैरिस रऊफ के ओवर में मिलकर 14 रन कूटे। ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस ओवर में कुल 3 चौके लगाए। जिसके बाद टीम इंडिया की जीत लगभग सुनिश्चित हो गई थी।यहां से भारतीय टीम को आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रनों की दरकार थी।

19 वें ओवर में ऐसे बने रन

Untitled design 73

मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए मशक्कत कर रही टीम इंडिया के लिए 19 ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 1 रन बनाया। इसके बाद स्ट्राइक पर आए रवींद्र जडेजा ने भी 1 रन लिया। तीसरी और चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बैक टू बैक दो चौके लगाए। पांचवी गेंद हार्दिक पांड्या डॉट खेल गए और फिर उन्होंने अंतिम गेंद पर फिर चौका लगा दिया। इस तरह पूरे ओवर में कुल 14 रन निकले।

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौटे जडेजा

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे। ऐसे में शानदार खेल रहे रवींद्र जडेजा पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक हार्दिक पांड्या का साथ देने के लिए क्रीज पर आए।

आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिला दी। इस ओवर में रवींद्र जडेजा पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा पवेलियन लौटे। दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया। तीसरी गेंद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) डॉट खेल गए। इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच में बने 17 एतिहासिक रिकॉर्ड, भुवनेश्वर ने किया कमाल तो हार्दिक ने रचा इतिहास