Placeholder canvas

IPL 2022: हार्दिक पांड्‍या की एक गलती पड़ी पूरी टीम पर भारी, पंजाब ने गुजरात के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों Gujarat Titans की टीम को टूर्नामेंट की दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले गुजरात की टीम 9 मुकाबले खेलकर सिर्फ एक में ही हारी थी।

पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के द्वारा की गई एक गलती शायद टीम पर भारी पड़। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हार्दिक पांड्या ने कल के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।

इस सीजन में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब किसी टीम ने रात में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया हो। दूसरी इनिंग के समय ओस के चलते फील्डिंग करने वाली टीमों को कई मुश्किलों से गुजरना पड़ता है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर आठ विकेट गंवाकर 143 रन लगाए। ये इस टीम द्वारा बनाया गया यह इस सीजन का सबसे कम स्कोर है।

गुजरात टाइटंस की टीम इस मुकाबले से पहले 9 मुकाबले खेल कर आठ जीत हासिल कर चुकी थी और अंक तालिका में नंबर वन पर है। दूसरी तरफ पंजाब की टीम ने इस मुकाबले को जीत कर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है। ऐसे में अब तक के सफर में पंजाब किंग्स की टीम 10 मुकाबले खेलकर पांच में जीत हासिल कर चुकी है।

गुजरात टाइटंस की मुकाबले में शुरुआत रही खराब

GT vs RCB

आपको बताते चलें कि टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गुजरात की टीम ने अपना पहला विकेट तीसरे ओवर की पहली बॉल पर गवाया।

टीम के सलामी बल्लेबाज Shubhman Gill चुराने के प्रयास में रन आउट होकर पवेलियन लौटे। गिल छह गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) 21 रन बनाकर कैगिसो रबाडा की गेंद पर विकेट गवांकर डगआउट वापस गए।

कप्तान हार्दिक पांड्या हुए फ्लॉप

Hardik Pandya

मौजूदा सत्र में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करने वाले के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ केवल 7 गेंदें खेलकर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें पंजाब किंग्स के ऋषि धवन ने आउट किया। दूसरी तरफ डेविड मिलर भी 14 गेंदें खेलकर इस 11 रन बना सके। उन्हें लियाम लिविंगस्टोन ने अपना शिकार बनाया।

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के हाथों मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को आठ विकेट की कड़ी हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम को अंक तालिका में बड़ा फायदा हुआ है। उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों को पीछे छोड़ कर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर जगह बना ली है।

ये भी पढ़ें- GT vs RR: विराट के बाद रजत पाटीदार ने ठोकी फिफ्टी, 162 के स्ट्राइक रेट खेली 52 रन की ताबड़तोड़ पारी