IND vs NZ: क्या हार्दिक पांड्या नहीं थे आउट? फैंस का फूटा गुस्सा, मोहम्मद कैफ ने भी उठाए अंपायर पर सवाल
IND vs NZ: क्या हार्दिक पांड्या नहीं थे आउट? फैंस का फूटा गुस्सा, मोहम्मद कैफ ने भी उठाए अंपायर पर सवाल

IND vs NZ: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में शुभमन गिल के दोहरे शतक के अलावा जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा है वह है हार्दिक पांड्या का विकेट।

क्या हार्दिक पांड्या नहीं थे आउट?

आज थर्ड अंपायर द्वारा हार्दिक पांड्या को आउट दिया गया। जबकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि वह आउट नहीं है। शुभमन गिल के शानदार शतक के बदौलत भारत की टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 349 रन का लक्ष्य रखा है।

दारिल मिशेल द्वारा न्यूजीलैंड पारी के 40 वें ओवर में कराई है गेंद के दौरान ये इंसीडेंट हुआ। ऑन फील्ड अंपायर द्वारा थर्ड अंपायर से पूछा गया। थर्ड अंपायर बहुत समय तक रिप्ले देखते रहे और अंत में उन्होंने हार्दिक को आउट दिया।

जबकि रिप्ले में साफ था कि गेंद विकेट पर नहीं लगी है। स्टंप्स में लाल बत्ती विकेटकीपर द्वारा छुए जाने के कारण हैं। हार्दिक इस समय 28 गेंदों रन पर खेल रहे थे। ऐसा होने के बाद से ही सोशल मीडिया में भारतीय क्रिकेट फैंस का गुस्सा जमकर फूटा हैं।

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ ने खेली विस्फोटक पारी, अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से मचाई तबाही, सरफराज खान का एक और तूफानी शतक

मोहम्मद कैफ ने उठाए अंपायर पर सवाल

वहीं अंपायर के फैसले पर कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ भी निराश दिखें। उन्होंने भी अंपायर के इस फैसले को बिल्कुल गलत बताया। इसके अलावा मशहूर कमेंटटर महेश मांजरेकर ने भी अंपायर के फैसले को असहमति जताई।

हार्दिक पांड्या को आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया में जमकर फूटा फैंस का गुस्सा

भारत के लिए पूर्व में खेलने वाले मुनाफ पटेल ने तक वीडियो शेयर करके पूछा है कि क्या सच में हार्दिक आउट थे ?

वसीम जाफर ने भी फ्रेम बाय फ्रेम तीन फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया में लिखा कि हार्दिक से उनका विकेट छीना गया।

वहीं एक यूजर ने ये तक लिख डाला कि ये दो साल का बच्चा भी बता सकता है कि ये आउट नहीं हैं। हार्दिक ने अंपायर से पूछा क्यों नहीं ?

दूसरे यूजर ने लिखा कि हार्दिक बेहद अनलकी रहें, थर्ड अंपायर द्वारा बुरा निर्णय।

एक और यूजर ने आंखे बंद किए एक लड़के का फोटो शेयर करते है लिखा, ” थर्ड अंपायर आज”

वहीं एक अन्य यूजर ने सोए हुए शक्स का फोटो शेयर करते हुए लिखा, आज थर्ड अंपायर इस तरह से स्प्लिट स्क्रीन देख रहा था।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: शुभमन गिल ने दोहरा शतक ठोक बल्ले से मचाया कहर, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिए 350 रनों का टारगेट