Placeholder canvas

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर के घर पहुंचे हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

इन भारतीय क्रिकेट टीम विंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। अब तक सीरीज के तीन मुकाबले खेले भी जा चुके हैं। जिनमें टीम इंडिया 21 आगे चल रही है। शेष बचे दो मुकाबले अमेरिका (America) के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे।चौथा मुकाबला 6 अगस्त को और पांचवां मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाना है।

इस बीच ब्रेक के टाइम में खिलाड़ी जमकर एंजॉय कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नेअपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में हरफनमौला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के घर पर दिखाई दे रहे हैं।

हार्दिक पांड्या ने जताया पोलार्ड का आभार

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और किरॉन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए काफी क्रिकेट एक साथ खेल चुके हैं। ऐसे में दोनों के बीच पुराना याराना है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पोलार्ड को अपने घर की मेजबानी करने के लिए धन्यवाद दिया। हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘कैरिबियन की कोई भी यात्रा किंग के घर पर जाए बिना पूरी नहीं होती है। पॉली मेरे प्यारे भाई और आपके परिवार को मेजबानी करने के लिए धन्यवाद।’

दोनों के बीच में अच्छे संबंध

hardik polar2

भारतीय टीम के ऑलराउंडर और वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान किरॉन पोलार्ड भारत की जानी-मानी टी-20 लीग यानी कि आईपीएल में साथ खेल चुके हैं।ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान के अंदर और बाहर रिश्ते काफी अच्छे हैं।

वर्तमान में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं पांड्या

Hardik Pandya

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ गए हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई ने पिछले दिनों आयरलैंड दौरे पर खेली जाने वाली ट्वेंटी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया था।यहां पर हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था।

गौरतलब है कि पिछले आईसीसी T20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर किए गए हार्दिक पांड्या ने आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस की अगुवाई करते हुए शानदार प्रदर्शन की बदौलत दोबारा राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई। और भी वर्तमान में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हेंआगामी एशिया कप और आगामी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना जा सकता है।

ये भी पढ़ें- रोहित vs कोहली vs धोनी : जानिए कौन है टी20 में बेहतर कप्तान, आंकड़े दे रहें गवाही