Placeholder canvas

“उन पर गर्व है…”, जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या की आयी बड़ी प्रतिक्रिया, इन्हें दिया क्रेडिट

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 5.. विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। ऐसे में भारतीय टीम तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

जबकि टेस्ट सीरीज भारत के हाथों 1-2 हारने वाली ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम से 0-1 पिछड़ चुकी है। भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी टीम की इन खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया है।

पहले वनडे में जीत हासिल करने के बाद हार्दिक पांड्या ने जताई खुशी, कहा -‘इस खिलाड़ी की वजह से मिली जीत’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारत के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’हम दोनों बार दबाव में थे। हमने अपना संयम बनाए रखा और उन स्थितियों से बाहर आने के रास्ते खोजे। एक बार जब हमने गति पकड़ ली, तो हम खेल में काफी शीर्ष पर थे। आज हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है।

हमें अपना चांस लेना था। जड्डू (रविंद्र जडेजा) की बात करें तो उन्होंने वही किया जो वह कर सकते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में ब्रेक के बाद जिस तरह से उन्होंने फिनिश किया, हमें एक साझेदारी की जरूरत थी।’

अपनी बात को जारी रखते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, “जिस तरह से केएल राहुल और जड्ड ने मैच का अंत किया। उससे हम आत्मविश्वास मिला। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बहुत सुकून देने वाला था। कुल मिलाकर , बहुत अच्छी जीत और उनपर गर्व है।”

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए वसीम जाफर ने चुनी बेस्ट भारतीय प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

ऐसा रहा है मुंबई वनडे में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने एक तरफ जहां गेंदबाजी में कमाल करते हुए 5 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था, तो वहीं उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भारतीय टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले वनडे मुकाबले में सही शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। ऐसे में उसे 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

भारत के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल(नाबाद75) ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ मेहमान टीम के लिए मिचेल मार्श ने 81 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें :NZ vs SL : वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान