Placeholder canvas

IND vs ENG: अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया ने तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को 50 रनों से धूल चटा दी है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 198 रन लगाए थे। ऐसे में 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 150 रनों पर ही ढेर हो गई।

पहले टी-20 मुकाबले में भारत के लिए Hardik Pandya ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से जलवा बिखेरा। Hardik Pandya ने मैच में 51 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी हासिल किए। उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। पांड्या ने इसके बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी।

जीत के हीरो रहे Hardik Pandya ने दी प्रतिक्रिया

Hardik Pandya ने कहा कि पिछली बार मैं इंग्लैंड में टी20 खेला था तो मुझे लगता है कि मैंने 4 विकेट झटके थे और 30 रन बनाए थे। इसलिए मुझे पता था कि मैं पहला भारतीय था जिसने 50 रन बनाए और 4 विकेट झटके। मैं अभी अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। मेरे लिए अपने शरीर को तैयार करने की तैयारी में काफी समय लग जाता है।

इस गेम से पहले मैंने जिस तरह का ब्रेक लिया था, मैं अवसरों को भुनाना चाहता हूं। मुझे लगा कि मुझे उस ब्रेक की जरूरत है। यह अपना 100 फीसदी देने के बारे में है और जब आप ऐसा नहीं करते हैं, तो खेलने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए मुझे उस ब्रेक की जरूरत थी और अब मैं इस समय इस जगह पर आकर खुश हूं।

भारत की शुरुआत रही बेहतरीन

rohit

कोरोना वायरस से रिकवर होकर पहले टी-20 मुकाबले के जरिए टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों पर 24 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 500 के निकले।

दूसरी तरफ उनके साथ ही ओपनर खिलाड़ी ईशान किशन जूझते दिखाई दिए और 10 गेंदे खेलने के बावजूद वह सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत के दोनों ओपनर खिलाड़ियों को मोईन अली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने हटाया दबाव

surya k

मुकाबले में एक समय 46 रन पर दो विकेट खोकर भारतीय टीम दबाव महसूस कर रही थी। मगर सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को संकट से उबार लिया। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 19 गेंदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे।

दूसरी और दीपक हुड्डा ने 17 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। दीपक हुड्डा और सुर कुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए कुल 43 रनों की साझेदारी हुई। क्रिस जॉर्डन ने दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव को पवेलियन की राह दिखाई।

आखिरी के ओवरों में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दिखाया दम

eng t20

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 33 गेंद खेलकर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और एक छक्का भी निकला। आपको बताते चलें कि हार्दिक पांड्या के कैरियर का यह पहला अर्धशतक है।

मुकाबले में एक समय भारतीय टीम का स्कोर 16.3 ओवर में चार विकेट पर 171 रन था ऐसे में माना जा रहा था कि भारतीय टीम आराम से दूसरों के ऊपर बना लेगी। मगर बैक टू बैक विकेट होने के बाद भारतीय टीम सिर्फ 198 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने अपने अंतिम 5 ओवरों में सिर्फ 48 रन ही जोड़े।इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में मोइन अली और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट लिए।

हार्दिक और भुवनेश्वर ने अंग्रेजों की शुरुआत की खराब

hardi rohit

भारत द्वारा दिए गए 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहले ही ओवर में करारा झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर ( 0) को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरी तरफ डेविड मिलान (21) ने मेजबानों के लिए कुछ राहत का काम किया। मगर पारी के 5वें ओवर में ऑलराउंडर Hardik Pandya ने इंग्लैंड की टीम को दो झटके देते हुए बैकफुट पर ढकेल दिया।

गौरतलब है कि 100 रन पर 6 विकेट खोने वाली इंग्लैंड की टीम 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिमट गई। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए। दूसरी तरफ अपना पहला मुकाबला खेल रहे अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट और 2 विकेट स्पिनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने लिए।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: 51 रन…4 विकेट की मदद से हार्दिक पांड्या ने ऐसे पलटा मैच और इंग्लैंड के जबड़े से छीन लिया जीत