Placeholder canvas

पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन पर Virender Sehwag का आया बड़ा बयान

टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की है। भारत ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में 5 विकेट से पीटा है।

मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे टीम इंडिया नहीं 2 गेंद शेष रहते ही पा लिया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने विजयी छक्का लगाया। हार्दिक पांड्या 33 रन और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

पाकिस्तान को मात देने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग की ऐसी थी प्रतिक्रिया

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बेहद रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया है। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से जिस खिलाड़ी ने सबसे शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया। वो हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने अपने ऑलराउंडर रोल को बखूबी निभाते हुए तीन विकेट भी चटकाए और नॉटआउट 33 रन भी ठोके और विनिंग छक्का भी लगाया। हार्दिक को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हार्दिक के लिए वीरेंद्र सहवाग ने मैच के बाद जो ट्वीट किया, वह खूब वायरल हो रहा है।

वीरेंद्र सहवाग ने हार्दिक पांड्या समेत टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,” ‘वाह, वाह, वाह! जबर्दस्त हार्दिक पांड्या, सबकुछ मैं करेगा। भुवी, जड्डू और विराट ने भी बढ़िया खेल दिखाया। भारत vs पाकिस्तान मैच लंबे समय बाद देखकर मजा आया। मस्त मजा आ गया।’

ऐसा था मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

2 108हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारतीय टीम को 2 गेंद शेष रहते पहले ही जीत दिला दी। टीम इंडिया के लिए इस मैच में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (33) ने नाबाद रहते हुए भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

रविन्द्र जडेजा ने 29 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर 35 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। पाकिस्तान की तरफ से इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद नवाज को मिले जिन्होंने 3 ओवर 4 गेंद डालकर टीम इंडिया के तीन बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि 2 विकेट नसीम शाह ने भी अपने नाम।

पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर लगाए थे 147 रन

IND vs PAK

पाकिस्तान ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट स्कोर बोर्ड पर 147 रन लगाए हैं। पाक टीम के लिए इस मुकाबले में सर्वाधिक 43 रनों का योगदान रिजवान ने दिया। जिन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 102.38 की स्ट्राइक रेट के साथ चार चौके और एक छक्का लगाया।

इफ्तिखार अहमद ने 28 रनों का योगदान दिया। हैरिस रऊफ7 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 13 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चार विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिले जबकि 3 विकेट हार्दिक पांड्या ने चटकाए। अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले।