Placeholder canvas

IND vs SL : “सिर्फ़ विश्व कप जीतना है…”,हार्दिक पांड्या ने बताया नए साल का रोडमैप, ऋषभ पंत पर भी दी प्रतिक्रिया

भारत और श्रीलंका टी20 सीरीज का आगाज 3 जनवरी यानी कि आज से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम की अगुवाई जिम्मा हार्दिक पांड्या के कंधों पर है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में स्थान दिया गया है।

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं हार्दिक पांड्या

श्रीलंका के खिलाफ t20 टीम में भारत के कप्तान की भूमिका में नजर आने वाले हार्दिक पांड्या ने सीरीज से पहले कहा है कि विश्व कप जीतने के लिए वह अपनी पूरी ताकत लगाएंगे।

ये भी पढ़ें- 25 साल के बल्लेबाज ने 192 के स्ट्राइक से बरसाए रन, क्रिस लिन ने उड़ाए 3 छक्के, राशिद खान की टीम के जबड़े से छीनी जीत

हार्दिक पांड्या ने भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की भी दुआ की है। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संपन्न 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। हालांकि, अब वह पूरी तरह खतरे से बाहर हैं।

विश्व कप जीतना हार्दिक पांड्या का है बड़ा सपना

श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंटी-20 मुकाबलों की सीरीज की शुरुआत से पहले हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सबसे बड़ा मिशन विश्वकप जीतना है। मुझे नहीं लगता है कि इससे बड़ा कोई मिशन हो सकता है। वास्तव में हम विश्वकप जीतना चाहते हैं, जिसे हम अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव करने की कोशिश करेंगे।

हम टूर्नामेंट के दौरान अपना सब कुछ झोंक देंगे। मुझे लगता है की चीजें बेहतर दिख रही है और उम्मीद है कि यह होकर रहेगा।”

पंत के जल्द स्वस्थ होने की की है कामना

हार्दिक पांड्या ने सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर बयान देते हुए कहा, “जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एक टीम के तौर पर हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। सभी का प्यार और प्रार्थना हमेशा उनके साथ है और उम्मीद है कि वह जल्दी से ठीक हो।

टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण थी लेकिन सभी जानते हैं कि अब परिस्थिति कैसी है। ऋषभ जैसे खिलाड़ी होते तो काफी फर्क पड़ता है। नहीं है इसलिए हम देखेंगे कि भविष्य में हमारे लिए क्या है।”

टीम के खिलाड़ियों को पूरा समर्थन : हार्दिक

श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरीज के लिए टीम के कप्तान बनाए जाने वाले Hrdik Pandya ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम को डिफेंसिव खेल के चलते निराशा मिली। उन्होंने कहा,

“मुझे नहीं लगता कि हमने t20 विश्व कप 2022 से पहले कुछ गलत किया था। हमारा इंटरनेट और रणनीति सब कुछ एक जैसा था लेकिन विश्वकप में चीजें वैसी नहीं हुईं। मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी निडर होकर खुद को एक्सप्रेस करें।

यह हमारे ऊपर है कि हम उनका सपोर्ट करते हैं। हमने खिलाड़ियों से कहा है कि आपको पूरा समर्थन देंगे। मैं भी अपनी तरफ से सभी खिलाड़ियों को पूरा सहयोग करूंगा।”

गौरतलब है कि श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर अपना पहला t20 मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में शाम 7:00 बजे से खेलेगी। श्री का दूसरा t20 मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। तीसरा एवं अंतिम टी-20 मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है। गौर करने वाली बात यह है कि सभी मुकाबलों की टाइमिंग शाम 7:00 बजे से रहेगी।

ये भी पढ़ें:IND vs BAN: आज होगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग