IND vs NZ: हार्दिक पांड्या के इस एक फैसले से भारत को आखिरी T20 में मिली जीत, न्यूजीलैंड को 168 रनों से दी करारी मात
IND vs NZ: हार्दिक पांड्या के इस एक फैसले से भारत को आखिरी T20 में मिली जीत, न्यूजीलैंड को 168 रनों से दी करारी मात

IND vs NZ: भारतीय टीम ने आज न्यूजीलैंड को एकतरफा मैच में 168 रन से हराया। इसी के साथ भारत ने तीन मैच की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 234 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केवल 66 रन बना पाई।

हार्दिक पांड्या के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली जीत, शुभमन ने लगाया शतक

पहले बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम के लिए हार्दिक पांड्या का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हुआ। साथ ही उनका शुभमन गिल पर दो फ्लॉप पारियों के बाद भरोसा इस मैच का मास्टरस्ट्रोक रखा।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, कोहली-रोहित को पछाड़ हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान

शुभमन ने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने भी तीसरे नंबर पर आ कर गजब की बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद पर 44 रन बनाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छा कैमियो खेला। सबके बेहतरीन और एग्रसिव बल्लेबाजी के चलते टीम ने 20 ओवर में 234/4 रन बनाए।

हार्दिक पांड्या ने लिए चार विकेट, न्यूजीलैंड की टीम 66 रन पर ऑल आउट

जवाब में बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम पर भारतीय गेंदबाज ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। कैप्टन हार्दिक ने विकेट लेने की शुरुआत की। उन्होंने भारतीय पारी के पहले ही ओवर में फैब एलेन को आउट किया। इसके बाद विकेट का सिलसिला चलता रहा। अर्शदीप ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट ले न्यूजलैंड को बैकफुट पर डाल दिया।

न्यूजीलैंड ने पावरप्ले के अंदर पांच विकेट गवां दिए। कीवी टीम से केवल दारिल मिचल ने 35 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 15 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम मात्र 66 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने चार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी ने दो दो विकेट लिए।

ये भी पढे़ं- IND vs NZ: शुभमन के बाद अर्शदीप-पांड्या का धमाल, न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम का सीरीज पर 2-1 से कब्जा