Placeholder canvas

शोएब अख्तर की ये सलाह मजाक में ले गए हार्दिक पांड्या और फिर भुगतना पड़ा बड़ा खामियाजा

कभी भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी रहे हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी चोट और फिटनेस के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और इतना ही नहीं उनके आगामी क्रिकेट कैरियर पर भी संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं। साल 2019 का वर्ल्ड कप समाप्त होते ही हार्दिक पांड्या का चोटिल होना आम बात हो गई थी।

हार्दिक पांड्या तब से लेकर आज तक पूरी तरह से अपनी चोटों से नहीं उबर सके हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हार्दिक के बारे में एक नया खुलासा किया।

शोएब अख्तर ने हार्दिक को दे चुके थे फिटनेस के संबंध में चेतावनी

shoeb akhter tr 1

आपको बता दें कि हार्दिक बहुत ही कम समय में आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलकर भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे। मगर उसी तेजी के साथ उनका क्रिकेट करियर नीचे की ओर जाता दिख रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हार्दिक को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने हार्दिक पांड्या को उनकी फिटनेस को लेकर आगाह किया था। मगर इस खिलाड़ी ने उनकी बात ना मानकर अपने कैरियर को गलत दिशा में ले जाने का काम किया। और आज स्थिति यह है कि हार्दिक चोट के कारण फिटनेस हासिल नहीं कर पा रहे हैं।

hardik pandya dec..2

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और जाने-माने क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने हार्दिक को फिटनेस के अलावा भी कई अन्य चीजों को लेकर चेतावनी दी थी। ॉ

मगर हार्दिक पांड्या ने शोएब अख्तर की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया था। अख्तर ने अपनी बातचीत में कहा कि भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक का दुबला पतला शरीर उनकी पीठ की समस्याओं का प्रमुख कारण है।

….ठीक घंटे डेढ़ घंटे बाद वह इंजर्ड हो गया

hardik pandya injuri..1

पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने कहा, “मैंने बुमराह को दुबई में बताया था और यहां तक कि हार्दिक पांड्या को भी. वे पक्षियों की तरह दुबले-पतले थे. उनकी पीठ की मांसपेशियां नहीं थीं. अब भी मेरे कंधों के पीछे इतनी अच्छी मजबूत मांसपेशियां हैं. मैंने उनकी (हार्दिक) पीठ को छुआ, मांसपेशियां थीं, लेकिन बहुत दुबली. इसलिए मैंने उन्हें चेतावनी दी थी कि वह चोटिल हो जाएगा, लेकिन उन्होंने कहा कि वह काफी क्रिकेट खेल रहे हैं. ठीक घंटे डेढ़ घंटे बाद वह इंजर्ड हो गया।”

hardik mi 2

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या साल 2018 में पाकिस्तान के विरुद्ध एशिया कप के एक मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए एक स्ट्रेच महसूस कर चुके थे। इसी के बाद से हार्दिक पांड्या अपनी पीठ की चोट के वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए हैं। पीठ की समस्या के चलते हार्दिक पांड्या ने टीम में वापसी करने के बावजूद भी गेंदबाजी करते नहीं दिखाई दे रहे थे। ऐसे में एक बार आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम से हार्दिक पांड्या बाहर कर दिए गए हैं और वह मुंबई में फिलहाल रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं।