Placeholder canvas

IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में मिली हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

IND W vs SA W: भारत की महिला टीम को ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका महिला टीम ने 5 विकेट से मात दी। बीते दिन हुए मैच में भारतीय बैटर एक दम फ्लॉप रहे। विकेट होते हुए भी टीम मात्र 109 रन बना पाई। टीम ने 20 ओवर में चार ही विकेट खोए इसके बावजूद टीम का कोई भी बैटर एग्रेसिव नज़र नहीं आया।

कंधे के दर्द के लेकर कप्तान हरमनप्रीत ने दिया अपडेट

भारतीय कैप्टन हरमनप्रीत कौर आज मैच के दौरान बार बार दर्द में नज़र आई थी। वह बीच बीच में मैदान से दूर भी नजर आई। उनको उनके बाएं कंधे में दर्द की शिकायत थी। भारतीय कैप्टन को वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस तरह दर्द में देखना चिंताजनक है। अपनी चोट को लेकर हरमनप्रीत कौर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपडेट भी दिया। साथ ही फाइनल में मिली इस हार पर वह थोड़ी डिफेंसिव नज़र आई।

ये भी पढ़ें- भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच में बने कुल 8 एतिहासिक रिकाॅर्ड, स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुआ ये रिकाॅर्ड

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने कंधे दर्द के बारे में अपडेट देते हुए हरमनप्रीत ने कहा, ” शरीर ठीक है। अभी कुछ वक्त लगेगा। दो तीन दिन के आराम के बाद दर्द ठीक हो जायेगा।”

गेंदबाजों की तारीफ करती नज़र आई हरमनप्रीत

साथ ही टीम की फाइनल में हार के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि, “चाहे स्थिति जैसी भी हो हमें खुद खेल का आनंद लेना चाहिए और टीम ने ऐसा ही किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस सीरीज के दौरान बहुत सी सकारात्मक चीज हुई है जो टीम के लिए वर्ल्ड कप के दौरान बेहद उपयोगी होंगी।”

साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाजों की तारीफ भी की हरमप्रीत ने कहा कि, “गेंदबाजों ने पूरी सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि अब वह वर्ल्ड कप में खेलने का इंतजार कर रही हैं।”

आपको बता दें, इस साल 10 फरवरी से महिला टी 20 विश्व कप खेला जाना है। भारतीय टीम को इस वक्त इस वर्ल्ड कप का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी भारतीय टीम पर भारी, साउथ अफ्रीका के हाथों गंवाया जीता हुआ फाइनल मैच