Placeholder canvas

सनराइजर्स हैदराबाद को मिला धोनी जैसा धाकड़ बल्लेबाज-विकेटकीपर, काव्या मारन ने खरीदने के लिए कर दी पैसों की बरसात

दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को साल 2023 के आईपीएल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने 5.25 करोड़ की रकम देकर खरीदा है। इस खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक केवल सात मुकाबले ही खेलने का अनुभव है।

क्लासेन को खरीदने के लिए इन टीमों ने दिखाई थी दिलचस्पी

साल 2023 के आईपीएल सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पर नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स, केकेआर के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी बोली लगाई थी।

आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस खिलाड़ी को 5.25 करोड़ में खरीदने में सफल रही। इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था।

ये भी पढ़ें- सहवाग की तरह बल्ले से मचाता कहर, रोहित शर्मा का तोड़ चुका ये बड़ा रिकाॅर्ड, अब केकेआर ने अपने टीम में किया शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग में खेले हैं केवल इतने मुकाबले

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन अब तक आईपीएल में केवल सात मुकाबले ही खेल सके। इन मुकाबलों में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 13.2 की स्ट्राइक रेट और 115.79 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 66 रन बनाए हैं। आईपीएल में इनका उच्च स्कोर 32 रनों का रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐसा है इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

महेंद्र सिंह धोनी की तरह विकेटकीपर बल्लेबाजी करने वाले हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक केवल एक टेस्ट मुकाबला खेल कर 11 रन बनाए हैं।

जबकि इस खिलाड़ी ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 30 वनडे मुकाबले खेल कर 34.61 की एवरेज और 95.1 की स्ट्राइक रेट के साथ एक शतक और चार अर्धशतक लगाकर कुल 796 रन बनाए हैं।

81 रन वनडे क्रिकेट में इनका हाईएस्ट है। बात करें अगर हेनरिक क्लासेन के t20 कैरियर की तो इन्होंने अपने t20 करियर के दौरान कुल अब तक 38 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 24.54 की औसत और 146.79 की स्ट्राइक रेट के साथ चार अर्धशतक लगाकर 786 रन बनाए हैं। t20 क्रिकेट में 81 इनका हाईएस्ट रहा है।

फरवरी 2018 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

हेनरिक क्लासेन ने 7 फरवरी 2018 को भारत के खिलाफ न्यूलैंड्स में अपना वनडे डेब्यू किया था। इस खिलाड़ी ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर 2019 को भारत की सरजमीं पर खेला था। बात करें अगर इनके t20 डेब्यू की तो उन्होंने अपना पहला t20 मुकाबला इंडिया के विरुद्ध वांडरर्स स्टेडियम में 18 फरवरी 2018 को खेला था।

ये भी पढ़ें :आईपीएल नीलामी में मंयक अग्रवाल के लिए पंजाब समेत 3 टीमों में दिखी जंग, 8 गुना अधिक दाम देकर इस टीम ने मारी बाजी