Placeholder canvas

W,W,W,W,W…बिग बैश लीग में गेंदबाज ने मचाई तबाही, महज 3 रन देकर चटकाए 5 विकेट, टीम को भी दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली जा रही बिग बेस लीग में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। एक मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट अपने नाम किए।

यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि, हेनरी थॉर्टन हैं। तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्टन ने 2 ओवर 5 गेंदों में सिर्फ 3 रन देकर सिडनी थंडर्स के पांच बल्लेबाजों को आउट किया।

केवल 15 रनों पर सिमट गई सिडनी थंडर्स

इस गेंदबाज ने अपनी टीम के वेस एगेर के साथ तूफानी गेंदबाजी करते हुए सिडनी थंडर्स के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। वेस एगेर ने 2 ओवर में 6 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में मौका पाने के लिए तरस रहा ये यार्कर किंग, कोच-कप्तान कर रहे लगातार नजरअंदाज, जसप्रीत बुमराह की तरह मचाता कहर

इन दोनों गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के 9 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज कर 5 ओवर 5 गेंदों में ही सिडनी की पारी 15 रनों पर ढहा दी।

ऐसा रहा मुकाबला…

बिग बैश लीग में 16 दिसंबर को खेले गए एक मुकाबले में सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स का आमना-सामना हुआ।

यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जहां पर ए डिलीट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 139 रन बनाते हुए 9 विकेट खोए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर्स की टीम केवल 15 रनों पर ऑल आउट हो गई।

कुछ साल पहले तुर्की ने बनाया था सबसे छोटा स्कोर

आपको बताते चलें कि इस टीम ने तुर्की क्रिकेट टीम का t20 फॉर्मेट में सबसे छोटा स्कोर होने का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। तुर्की 30 अगस्त 2019 को चेक रिपब्लिक के विरुद्ध मुकाबला खेलते हुए 8 ओवर 3 गेंदों में महज 21 रन पर सिमट गई थी।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में सिडनी थंडर्स का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका। सिडनी के बल्लेबाज ‘तू चल और मैं आया’ वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए क्रमशः 0,0,3,0, 2,1, 1,0, 0,4,1 रन बनाए। इस मुकाबले में टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और मैथ्यू गिलकेस बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ें:AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और इंग्लैंड के जबड़े से छीन लिया जीत