Placeholder canvas

ये रहे दुनिया के सबसे वजनी 5 क्रिकेटर, एक रोबिन उथप्पा का कैच पकड़ने के बाद हो गया था मशहूर

अगर आज के जमाने में किसी को स्पोर्ट की फील्ड में करियर बनाना है तो उसके लिए सबसे पहली शर्त यह होती है कि उसका फिटनेस लेवल एकदम मेंटेन हो। बिना फिटनेस के आज के युग में स्पोर्ट के क्षेत्र में कैरियर बनाना असंभव सा हो गया है।

अगर बात करें क्रिकेट की तो क्रिकेट में और भी ज्यादा मुश्किल है क्योंकि क्रिकेट में यो- यो टेस्ट जैसा भी नियम बन गया है। जिसके चलते खिलाड़ियों को फिटनेस पर काफी काम करना पड़ता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में आपको आज बताएंगे जो शारीरिक रूप से फिट ना होने के बावजूद भी क्रिकेट के मैदान में अपनी भारी-भरकम शरीर के साथ दिखाई दिए हैं।

1-रहकीम कॉर्नवाल

raheem carnwaal

यह क्रिकेट प्लेयर वेस्टइंडीज का हरफनमौला खिलाड़ी है जिन्हें सबसे ज्यादा वजन के साथ क्रिकेट खेलने का अनुभव है अगर रहकीम की बात करें तो उनका वजन कुल 140 किलोग्राम है। वहीं उनकी हाइट 6 फुट की है मगर उन्होंने अपने वजन को अपने खेल के आड़े नहीं आने दिया।

रहकीम कार्निवाल ने अपने कैरियर में 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने दो शानदार पचासे भी लगाये हैं। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 15 पारियों में 32 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार 5 विकेट भी लिए हैं।

2- वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग

colin

वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रह चुके हैं। इनके नाम 117 वर्षों तक सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर होने का कीर्तिमान है। क्रिकेट के मैदान में साल 1902 में कदम रखने वाले आर्मस्ट्रांग कुल 133 किलो के थे। मगर उन्होंने अपने 20 साल से ज्यादा लंबे कैरियर में 50 टेस्ट मुकाबले खेले थे।

इन मुकाबलों में उन्होंने 2863 रन भी बनाए और इस दौरान उनका बल्लेबाजी का औसत 38.69 का था। खास बात यह है कि वह अपने दो दशक लंबे कैरियर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।

3-कॉलिन मिलबर्न-

vajni cric

कॉलिन मिलबर्न ने इंग्लैंड की तरफ से साल 1966 में पहला मुकाबला खेला था। इस दौरान उनका वजन 114 किलोग्राम के करीब था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट मुकाबलों में 654 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बैटिंग का औसत 46.71 का रहा था।

हालांकि इस क्रिकेटर ने प्रथम श्रेणी के मुकाबलों में 13 हज़ार से अधिक रन बनाए थे। मगर एक कार दुर्घटना के कारण उनकी एक आंख खराब हो गई थी। इसी के चलते उनका क्रिकेट करियर समय से पहले ही खत्म हो गया।

4-ड्वेन लीवरॉक-

1 67

ड्वेन लीवरॉक को कौन भूल सकता है। यह दुनिया के सबसे ज्यादा वजन वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। साल 2007 के एकदिवसीय विश्वकप में इन्होंने बरमूडा की तरफ से खेलते हुए टीम इंडिया के विरुद्ध रॉबिन उथप्पा का लहराते हुए कैच पकड़ा था। जिसके बाद इन्हें सारा क्रिकेट जगत जानने लगा था।

ड्वेन लीवरॉक अपने देश के लिए कुल 32 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 33.03 का रहा है। वर्तमान में बरमूडा का ये खिलाड़ी बरमूडा की जेल में पुलिस को जेलर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है।

5-अर्जुन राणातुंगा-

arjun rana..

भारत के पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के क्रिकेट इतिहास के सबसे ज्यादा वजनी खिलाड़ी के तौर पर राणातुंगा ने श्रीलंका की तरफ से कई मुकाबले खेले हैं।

अर्जुन राणातुंगा का वजन कुल 115 किलोग्राम के करीब था। अर्जुन राणातुंगा ने श्रीलंका टीम की कप्तानी भी की है। उनकी कप्तानी में श्रीलंका की टीम 1996 का वर्ल्ड कप भी जीतने में सफल हुई है। अगर अर्जुन राणातुंगा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने 12561 रन के अलावा 95 विकेट भी झटके हैं।

ये भी पढ़ें- टी20 के बाद अब टेस्ट और वनडे की भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली? रवि शास्त्री ने दिया सटीक जवाब