Placeholder canvas

IPL 2022: शिमरोन हेटमायर ने बताया, बल्लेबाजी करते हुए बीच में रविचन्द्रन अश्विन ने क्यों लिया रिटायर्ड आउट

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 20वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

हेटमायर ने खेली 59 रन की शानदार पारी

2 103

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी राजस्थान राॅयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। हालांकि राजस्थान की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और महज 67 रनों के स्कोर पर चार विकेट गिर गए, हालांकि इसके बाद शिमरॉन हेटमायर और रविचंद्रन अश्विन ने 5वें विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया।

हेटमायर ने महज 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के एवं एक चौका जड़ा। Shimron Hetmyer की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 165 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया

आईपीएल इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

आर अश्विन 23 गेंद पर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी वे अचानक मैदान से बाहर चले गए और रिटायर्ड आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग को मैदान पर आने का मौका दिया। पराग शिमरॉन हेटमायर का साथ देने क्रीज पर आए।

जिस वक्त अश्विन अंपायर और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को बिना बताए पवेलियन लौटे, तब राजस्थान का स्कोर 135 रन था। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

अश्विन के रिटायरमेंट पर जानिए क्या बोले Shimron Hetmyer2 104

शिमरॉन हेटमायर ने पारी के बाद ब्रेक के दौरान बताया कि, “उन्हें अश्विन के इस फैसले के बारे में कोई आइडिया नहीं था। उन्होंने कहा कि वह बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि अश्विन दौड़कर मैदान से बाहर जा रहे हैं। यह एक अच्छा फैसला था, क्योंकि रियान (पराग) ने हमारे लिए एक छक्का लगाया। हम एक अच्छे मौके के साथ हैं। गेंदबाजों को गेंद को अच्छे क्षेत्रों में रखने की जरूरत है, अगर वे ऐसा करते हैं, तो हमारे पास लड़ने का मौका है।”

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली आउट नहीं थे? आरसीबी ने MCC के नियम का हवाला देते हुए दी प्रतिक्रिया