Placeholder canvas

चीन में हुआ बड़ा हा’दसा, कोरोना वायरस से पी’ड़ित 70 म’रीजों से भरी इमारत ढ’ही

चीन के फुजियान में उस वक्त एक बड़ा हा’दसा हो गया, जब फुजियान प्रांत के कुआनओ शहर में स्थित सिजिया होटल की इमारत ढ’ह गई। चीन के आधिकारिक मीडिया के मुताबिक, इमारत ढ’हने से करीब 70 लोग मल’बे में दब गए हैं। फिलहाल उन्हें रे’स्क्यू ऑ’परेशन के जरिए बचाने की काम किया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुआनओ शहर में स्थित सिजिया होटल में कुल 80 कमरे हैं, जिसमें उन म’रीजों को इलाज चल रहा था, जो कोरोना वायरस से पी’ड़ित है। फिलहाल रेस्क्यू में अब तक करीब 23 लोग को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन अब भी 70 लोग फं’से हुए बताए जा रहे हैं। चीन के आधिकारिक मीडिया के मुताबिक 80 कमरों के इस होटल की इमारत स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार शाम साढ़े सात बजे की है। यह होटल जून 2018 में खोला गया था और इसका उपयोग मौजूदा समय में कोरोना वायर’स से पीड़ित लोगो के इलाज के लिए प्रयोग किया जा रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़, कोरोना की वजह से दुनिया भर में अब तक 101,000 से ज़्यादा लोग संक्र’मित हो चुके हैं। इसके अलावा चीन में अब तक वायरस की चपेट में आकर 3,000 से ज़्यादा लोगों की जा’न चली गई है। ऐसे में कोरोना वायरस मौजूदा समय में पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।

जानें कोरोना वाय/रस से बचाव के उपाय- सावधा/नी बरतना ही कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र रास्ता है। आपको साव/धानी रखते हुए अपने हाथ को साबुन, पानी या अल्कोहल युक्त हैंड से जरूर साफ करें। इसके अलावा अपनी नाक और मुंह को ढककर ही छी/कना चाहिए। वहीं अगर कोई शख्स सर्दी या फिर जुकाम से पीड़ित हो तो उससे थोड़ी दूरी बनाए रखें। खास तौर पर चीन से सफर कर लौट रहे लोगों से दूर रहे। जिन देशों में यह बीमा/री का प्र/कोप है वहां पर यात्रा करने से बचें। साथ ही मास्क पहनिए और बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें।