वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे क्वालीफाई करेगी टीम इंडिया, इन 5 टीमों के पास है मौका

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की अंक तालिका में साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे से तीसरे स्थान पर चली गई है।

वहीं भारत की टीम अब तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। आइए हम आपको बताते हैं कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने के चांस किन पांच टीमों के ज्यादा है।

ये 5 टीमें खेल सकती हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 

1. ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल पहुंचने कि लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे आगे हैं बता दें कि ऑस्ट्रेलिया जीत प्रतिशत 76.92 है। यदि ऑस्ट्रेलिया की टीम आगामी 6 मैच को जीत जाती है तो वह 84.21 परसेंटाइल के साथ फाइनल में प्रवेश कर लेगी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया को अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच और फिर भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है यदि इन सभी मैचों में से ऑस्ट्रेलिया की टीम दो मैच भी जीत जाती है तो उसके लिए फाइनल की राह आसान हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज

2. भारत

इस सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम है। जिसका जीत परसेंटाइल 55.76 है वहीं भारतीय टीम को अभी बांग्लादेश के खिलाफ एक और फिर घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच खेलने हैं।

यदि इन सभी मैचों में भारत जीत दर्ज करता है तो भारतीय टीम का जीत परसेंटाइल 68.06 हो जाएगा। इस स्थिति में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंच सकती है।

3. साउथ अफ्रीका

इस सूची में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है जिसका जीत प्रतिशत 54.55 है। वहीं साउथ अफ्रीका को अभी चार मैच और खेलने हैं,

जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू जमीन पर दो मैच होंगे यदि सभी मैचों को साउथ अफ्रीका जीत जाती है तो फिर साउथ अफ्रीका को फाइनल में पहुंचने के लिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर निर्भर रहना होगा।

4. श्रीलंका

श्रीलंका के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का अवसर है बता दे कि श्रीलंका के पास 53.33% है ऐसे में यदि श्रीलंका दोनों मैच न्यूजीलैंड से जीत जाती है तो फिर उसका 61.11 जीत प्रतिशत हो जाएगा।

हालांकि श्रीलंका को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  सीरीज पर भी निर्भर रहना होगा। श्रीलंका की टीम एक मैच भी हार जाती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।

5. पाकिस्तान

पाकिस्तान के पास भी फाइनल में प्रवेश करने का अवसर है इसके लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड को हराना होगा। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान को सभी मैच जीतने होंगे। साथ ही पाकिस्तान को यह दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को पूरी तरह से हरा दे।

यह भी पढ़ें : क्रिस गेल की तरह 2 धुरंधर बल्लेबाज कर रहे छक्कों की बौछार, चयनकर्ता जल्द दे सकते हैं टीम इंडिया में मौका