Placeholder canvas

PDP नेता हुसैन बेग बोले, 370 पर महबूबा के बयान से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बना

जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पीडीपी के सीनियर नेता मुज़फ्फर हुसैन बेग ने अपनी पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा है। दरअसल उन्होंने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के उस बयान को याद दिलाते हुए प्रतिक्रिया दी की, जब साल 2017 के दौरान जुलाई महीने में महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए यह कहा था कि अगर जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य के दर्जे के साथ कुछ होता है तो भारत के झं’डे को कश्मीर में कं’धा देने वाला कोई नहीं होगा।

महबूबा मुफ्ती के इस बयान को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग ने कहा कि मैं इस बात को पूरी तरह से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ऐसे ही बयान का आज नतीजा है कि जम्मू कश्मीर राज्य का दर्जा कम हो गया है और इसे अब केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए थे। उन्होंने यह बयान मेरी अनुपस्थिति में दिया है।

m

अपनी बात को जारी रखते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री ने कहा कि अगर जम्मू और कश्मीर के लोगों को एक साथ रहना है तो अपने ह’क की बात करनी पड़ेगी। बिग ने आगे कहा कि, आप कभी भी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री या फिर किसी भी राष्ट्रीय सुर/क्षा सलाहकार को कोई भी बात कह कर कुछ भी हासिल नहीं कर सकते।

आपको एक भारत के समान नागरिक होने के नाते अगर आपको कोई द/र्द या फिर दु/ख है तो उसके लिए आपको अपनी बात सभ्य तरीके से प्रधानमंत्री गृह मंत्री या फिर राष्ट्रीय सुर/क्षा सलाहकार के सामने रखनी पड़ेगी। आखिर वह भी तो एक इंसान हैं उनको जवाब देना ही होगा। इसके अलावा पीडीपी के सीनियर नेता बेग ने कहा कि हमें जम्मू कश्मीर के लोगों को नौकरियों में आरक्षण मिलना चाहिए। इसके अलावा बीते 5 महीने से जो भी राजनेता हिरा/सत में लिए गए हैं उन्हें जल्द से जल्द रि/हा कर देना चाहिए।