ICC टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया ने कायम की अपनी बादशाहत, जानिए पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया की पोजिशन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी कि आईसीसी ने क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट T20 क्रिकेट की रैंकिंग जारी कर दी है।

Team India ने बीते कुछ महीनों में अपनी घरेलू सरजमीं पर अप्रत्याशित प्रदर्शन किया था। जिसका लाभ उसे अब आईसीसी T20 रैंकिंग में हुआ है। भारतीय टीम ने आईसीसी T20 रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) ने रैंकिंग में इंग्लैंड को 5 अंकों से पीछे छोड़ दिया है।

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया के प्रदर्शन में आई निरंतरता

Rohit Sharma

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 की निराशा को पीछे छोड़ दे तो भारतीय टीम ने इसके बाद घरेलू सरजमीं पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमों को धूल चटाई है।

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के इस्तीफे के बाद मैं कप्तान नियुक्त किया गया था।

ICC T20 रैंकिंग में भारत के बाद मौजूद है इंग्लैंड

आईसीसी T20 रैंकिंग में टीम इंडिया (Team India) के कुल 270 अंक। तो वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड की टीम के कुल 265 पॉइंट है। जबकि पाकिस्तान के 261, साउथ अफ्रीका के 253 और ऑस्ट्रेलिया के 251 अंक हैं। यह टीमें क्रमशः तीसरे चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। उधर, कीवी न्यूजीलैंड 250 अंकों के साथ छठे नंबर पर खिसक गया है।

वेस्टइंडीज 240 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है।बांग्लादेश 233 अंक लेकर आठवें पायदान पर ,श्रीलंका 230 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। वही, अफगानिस्तान की टीम 6 रेटिंग पॉइंट खोकर 226 अंकों के साथ टॉप टेन से बाहर हो गया है।

टेस्ट की बेस्ट टीम है ऑस्ट्रेलिया

aus 26 march

ICC ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा,“ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग के वार्षिक ‘अपडेट’ के बाद दूसरे नंबर की टीम भारत पर अपनी बढ़त को एक अंक से नौ अंक पर पहुंचा दिया है, जबकि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड की जगह पांचवें स्थान पर काबिज हो गई है।” जबकि न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान और साउथ अफ्रीका चौथे स्थान पर है।

टीम इंडिया (Team India) को हुआ इतने अंक का फायदा

Team India

प्रेस रिलीज के मुताबिक,‘भारत को भी एक अंक का फायदा हुआ है और उसके अब 119 अंक हो गए हैं, जबकि इंग्लैंड को सर्वाधिक नौ अंक का नुकसान हुआ, क्योंकि उसकी भारत के खिलाफ 2018 में 4-1 से जीत वाली सीरीज को रैंकिंग गणना से हटा दिया गया है। इंग्लैंड के 88 रेटिंग अंक हैं जो 1995 के बाद सबसे कम हैं।”

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जनवरी माह में खेली गई एशेज टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का 4-0 से सूपड़ा साफ किया था। ऐसे में अब उसके 119 से बढ़कर 128 अंक हो गए हैं। सालाना अपडेट में मई 2019 के बाद पूरी तरीके से संपन्न हुई सभी शहीदों को इसमें शामिल किया गया है।

ODI रैंकिंग में कीवी टीम है शीर्ष पर काबिज

nz win semi

आपको बता दें कि एकदिवसीय रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम प्रथम स्थान पर है। जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सिर्फ 3 अंकों का ही फासला है।

दूसरी तरफ नंबर 3 पर काबिज आस्ट्रेलिया और नंबर दो पर काबिज इंग्लैंड के बीच जो 7 अंकों का फासला था वह बढ़कर अब 17 अंकों का हो गया है। टीम इंडिया 105 अंक लेकर एकदिवसीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से 2 अंक पीछे चौथे पायदान पर है।