Placeholder canvas

आईसीसी का बड़ा ऐलान, बदल जाएगा T20 वर्ल्ड कप का फाॅर्मेट, अब इतनी टीमें करेंगी शिरकत

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के संपन्न हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, आईसीसी ने अभी से ही साल 2024 में खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को शुरू करने का फैसला किया है।

साल 2024 में खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। 2024 का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की सह मेजबानी में खेला जाएगा। जहां पर कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

ऐसा नजर आएगा साल 2024 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट

आगामी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें होंगी और यह तीन चरणों में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली सभी 20 टीमों को 4-4 के कुल 5 समूहों में बांटा जाएगा। हर समूह की टॉप -2 टीमें सुपर 8 में प्रवेश करेंगी।

यहां से सभी 8 टीमों को 4-4 के दो समूहों में बांटा जाएगा। सुपर-8 में जगह बनाने वाली टीमों में से दोनों ग्रुपों की टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। और इन दोनों सेमीफाइनल से निकल कर दो टीमें फाइनल तक पहुंचेंगी।

आपको बताते चलें कि आगामी साल 2024 में खेला जाने वाला आईसीसी T20 वर्ल्ड कप पिछले विश्व कपों से काफी अलग देखने को मिलेगा। उस दौरान टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग राउंड नहीं खेला जाएगा और ना ही सुपर -12 का स्टेज होगा।

बीते आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया था। जहां से आठ टीमों को सीधे तौर पर सुपर -12 स्टेज में एंट्री मिली थी, जबकि 4 टीमें क्वालीफाइंग राउंड के जरिए सुपर- 12 में जगह बनाने में सफल रही थी।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: संजू- उमरान को क्यों नहीं मिला न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका? हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब

साल 2024 के वर्ल्ड कप के लिए 12 टीमों के नाम हो चुके हैं फाइनल

साल 2024 का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा ऐसे में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की टीमों ने मेजबान होने के कारण सीधे तौर पर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

दूसरी तरफ आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने वाली सुपर 12 चरण की टॉप आठ टीमें विश्व कप 2024 के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई कर चुकी हैं।

क्वालीफाई करने वाली इन टीमों में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, श्रीलंका, और दक्षिण अफ्रीका हैं। दूसरी तरफ आईसीसी रैंकिंग के आधार पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम भी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई कर चुकी है।

8 स्थानों के लिए इस तरह होगा फैसला

आपको बताते चलें कि साल 2024 के वर्ल्ड कप के लिए 20 टीमों में से 12 टीमें फाइनल हो चुकी है। ऐसे में कुल आठ स्थान रिक्त हैं। आगामी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शेष बची 8 टीमों को रीजनल क्वालीफिकेशन के आधार पर एंट्री मिलेगी।

आपको बताते चलें कि ऐसे में क्वालिफिकेशन में अफ्रीका, एशिया और यूरोप के पास 22 क्वालिफिकेशन स्लॉट हैं। इनके जरिए नामीबिया, जिंबाब्वे, आयरलैंड और स्कॉटलैंड जैसी टीमों के पास रीजनल क्वालीफिकेशन के आधार पर टूर्नामेंट में जगह बनाने का बेहतरीन मौका होगा।

अब तक डायरेक्ट क्वालीफाई करने वाली 12 टीमें इस प्रकार हैं

अमेरिका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में राहुल त्रिपाठी ने लगाई शतकों की हैट्रिक, अब टीम इंडिया में है डेब्यू का इतंजार