Placeholder canvas

ICC T20 Ranking: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का महा रिकॉर्ड, टाॅप-10 में सिर्फ 1 भारतीय

ICC T20 Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल, ICC ने भारत और आयरलैंड के बीच खेली गई दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज के बाद टी-20 की नवीनतम रैंकिंग जारी की है।

सबसे पहले अगर बात करें बल्लेबाजों की रैंकिंग की (ICC T20 Ranking) तो नंबर वन पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बरकरार हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने T20 रैंकिंग में एक नया मुकाम हासिल करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है।

सबसे अधिक दिनों तक आईसीसी T20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में TOP पोजीशन पर रहने वाले खिलाड़ी बने बाबर आजम

BABAR TRअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी कि आईसीसी ने T20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी करते हुए इस बात की भी जानकारी दी कि टी-20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में बाबर आजम सबसे अधिक दिनों तक टॉप पर रहने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

बाबर आजम से पहले सबसे ज्यादा दिनों तक आईसीसी की T20 रैंकिंग पर शीर्ष पर रहने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था। विराट कोहली 1013 दिनों तक आईसीसी की T20 रैंकिंग में शीर्ष पर रहे थे।

पाकिस्तान के बाबर आजम लंबे अरसे से आईसीसी की T20 रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं। वर्तमान में उनकी आईसीसी रैंकिंग 818 है। दूसरी तरफ अगर उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बात करें तो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 896 है। दूसरी तरफ भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईसीसी की T20 रैंकिंग में टॉप 20 में भी नहीं हैं। विराट कोहली वर्तमान में आईसीसी की T20 रैंकिंग में 21वें पायदान पर हैं।

आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम के मुकाबले किस स्थान पर है कोहली?

Babar Azamआईसीसी के तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग की बात करें तो बाबर आजम और विराट कोहली अलग-अलग पायदान ऊपर काबिज हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर हैं, T20 रैंकिंग में भी नंबर वन पर है और टेस्ट रैंकिंग में नंबर चार पर हैं। दूसरी तरफ भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली T20 रैंकिंग में 21 वें पायदान पर, वनडे में तीसरे स्थान पर है और टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में दसवें स्थान पर हैं।

आईसीसी की T20 रैंकिंग में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी है टॉप टेन में

Ishan Kishan

आईसीसी T20 रैंकिंग के टॉप टेन पर निगाह डालें तो टॉप टेन में केवल एक भारतीय खिलाड़ी मौजूद है। टीम इंडिया के ईशान किशन सातवें नंबर पर हैं। जिन्हें एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है।

ईशान किशन (Ishan Kishan) के बाद केएल राहुल का नाम आईसीसी T20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी के रूप में आता है। केएल राहुल KL Rahul की वर्तमान आईसीसी T20 रैंकिंग 17 वीं है। बल्लेबाजों को छोड़ दें तो आईसीसी की T20 रैंकिंग में ऑलराउंडर और गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई भी भारतीय खिलाड़ी TOP-10 में मौजूद नहीं है।

आईसीसी T20 रैंकिंग में पहले पायदान पर है भारतीय टीम

images 2021 11 07T205029.367आईसीसी द्वारा जारी नवीनतम T20 रैंकिंग में भारतीय टीम पहले पायदान पर काबिज हैं।आयरलैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज के संपन्न होने के बाद भारतीय टीम के कुल 268 रेटिंग हो गईं हैं। जबकि अगर बात करें नंबर दो पर मौजूद टीम की तो नंबर दो पर इंग्लैंड की क्रिकेट टीम मौजूद है जिसके 265 रेटिंग्स हैं।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli : विराट कोहली को आसानी से आउट करने के दो तरीकों को वसीम अकरम ने किया खुलासा