Placeholder canvas

ICC T20 Rankings: एशिया कप के बाद विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग, टाॅप 10 में भुवनेश्वर कुमार, यहां देखें पूरी लिस्ट

ICC T20 Rankings: हाल में एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली 14 पायदान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की तालिका में 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

विराट कोहली इस एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। विराट ने 92.0 की औसत से 276 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपना पहला टी20I शतक भी लगाया। इसी के साथ विराट ने तीन साल बाद अपने शतक का सूखा भी खत्म किया।

मोहम्मद रिजवान नंबर एक पर, वहीं टॉप 10 में एकमात्र भारतीय सूर्यकुमार यादव (ICC T20 Rankings)

इस लिस्ट में एशिया कप के हाईएस्ट स्कोरर मोहम्मद रिजवान नंबर एक पर हैं। वहीं बाबर आज़म एक खराब आउटिंग के बाद नंबर तीन पर खिसक गए हैं। वहीं सूर्यकुमार नंबर चार पर स्थित हैं। उनके अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 में नहीं हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने भी टॉप 10 में बनाई अपनी जगह (ICC T20 Rankings)

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार आईसीसी टी20I रैंकिंग में टॉप दस में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। वह फिलहाल इस लिस्ट में नंबर सात पर स्थित हैं। वहीं ऑल राउंडर लिस्ट में इस एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहें वानिंदु हसरांगा नंबर चार पर पहुंच गए है। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में शाकिब उल हसन नंबर एक पर हैं।

टी 20I रैंकिंग में भारत नंबर एक पर (ICC T20 Rankings)

IMG 20220914 220114 015

वहीं ODI रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रमशः पांचवे और छठे स्थान पर हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी भारत की तरफ से बल्लेबाजी लिस्ट में टॉप टेन में है।

वहीं एक मात्र गेंदबाज जो टॉप टेन में हैं वह है जसप्रीत बुमराह, बुमराह फिलहाल नंबर चार पर विराजमान हैं। वहीं कोई भी भारतीय ऑल राउंडर खिलाड़ी ओडीआई रैंकिंग में टॉप टेन में नहीं है। वहीं भारतीय टीम टी 20I में टॉप में स्थित हैं। ओडीआई में टीम नंबर तीन पर हैं।