Placeholder canvas

घंटे भर में बिक गए Ind vs Pak मैच के 60 हजार टिकट, जानिए कब होगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला

भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) क्रिकेट मैच के प्रति दीवानगी हर बार देखने लायक होती है। पिछले साल इन दोनों टीमों के बीच एक ऐतिहासिक मुकाबले के बाद, दोनों टीमें एक बार फिर ICC T20 विश्व कप 2022 में आमने सामने होंगी।

ICC T20 विश्व कप 2022 Ind vs Pak : लाइव होने के 5 घंटे के भीतर बिक गए टिकट

रिपोर्ट के अनुसार, मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं। 23 अक्टूबर को मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले ग्रुप स्टेज मैच के टिकट के लाइव होने के सिर्फ पांच घंटे के भीतर ही इसके सभी टिकट बिक गए थे।

ICC T20 विश्व कप 2022 Ind vs Pak : कोरोना के चलते केवल 60,000 टिकट गए थे लाइव

फिलहाल स्टेडियम की केवल आधी क्षमता (60,000) टिकट बेचे गए है क्योंकि अगर कोरोना के चलते कोई दिक्कत रहती है तो मैदान में 50% ही ऑडियंस को अनुमति होगी। टी20 विश्व कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के एक ट्वीट में कहा गया था कि ऑस्ट्रेलिया में शोपीस इवेंट के टिकट लाइव हो गए हैं। उसके करीब पांच घंटे में वे बिक गए।

ICC T20 विश्व कप 2022 Ind vs Pak : वेटिंग लिस्ट के टिकट के 90 हज़ार रुपये के होने की संभावना

images 35 5

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) दुनिया के सबसे बड़े मैदानों में से एक है, जिसमें लगभग 1,00,024 लोगों के बैठने की क्षमता है। पूरी तरह से खचाखच भरे स्टेडियम के साथ, टी20 विश्व कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत बिल्कुल नए स्तर पर पहुंच जाएगी। अभी कुछ टिकट वेटिंग लिस्ट के आधार पर भी बांटे जाएंगे। जिनकी कीमत लगभग 90 हज़ार होने की संभावना है।

ICC T20 विश्व कप 2022 Ind vs Pak : पिछले वर्ल्ड कप का बदलना लेना चाहेगा भारत

images 33 5

मैच में पाकिस्तान से भारत पिछले टी विश्व कप का बदला लेना चाहेगा। एक साल पहले, विराट कोहली की भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारत को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी और उम्मीद है कि यह मैच रोमांचक मुकाबला साबित होगा।

ये भी पढ़ें- इन 4 खिलाड़ियों का करियर संवार चुके हैं विराट कोहली, आज हैं टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स