Placeholder canvas

कैच छोड़ने पर बांग्लादेश के इस बॅालर का अपने ही खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा, ICC ने शेयर किया VIDEO

क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों का आपस में लड़ना कोई नई बात नहीं है। अक्सर खिलाड़ियों को एक दूसरे से उलझते हुए देखा जा सकता है। आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में एक ही टीम के दो खिलाड़ियों में जुबानी त’क’रार हो गई। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। मगर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने अपनी गेंद पर कैच छोड़ने पर सौम्य सरकार पर भड़’कते दिखे।

जब अपने ही साथी खिलाड़ी पर भड़का बांग्लादेशी गेंदबाज

यह वाक्या कंगारूओं की पारी के तीसरे ओवर में घटा जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने तस्कीन अहमद की एक गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश की मगर इस गेंद को सौम्य सरकार कैच नही कर सके। इस दौरान तस्कीन अहमद सौम्य सरकार पर भड़क गए। एरोन फिंच ने इसके बाद मात्र 20 गेंदों में ही 40 दोनों की तेजतर्रार पारी खेली। बांग्लादेश से मिले 74 रनों के लक्ष्य को मात्र 6.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इसका वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

आप भी देखिए वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

एडम जांपा के पंजे में फंस गई बांग्लादेश की टीम

zampa

उधर, सुपर-12 स्टेज में जीत की तलाश में 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बहुत खराब रही। टीम ने सिर्फ 33 रनों पर अपने 5 विकेट खो दिए थे। गेंदबाजों द्वारा दिए गए झटको से बांग्लादेश की टीम नहीं उतर सकी और सिर्फ 73 रनों के कुल योग पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई।

ऑस्ट्रेलिया स्पिनर एडम जांपा ने बांग्लादेश की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया। एडम जांपा को उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन आफ द मैच का खिताब भी मिला।

दोनों ग्रुपों में चल रही है सेमीफाइनल में पहुंचने की लड़ाई

गौरतलब है कि अगर 6 नवम्बर को होने वाले ग्रुप-1 के मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज से जीत जाता है और दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड को मात देता है। उस स्थिति में नेट रनरेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होगा। अगर आज के मुकाबले की बात करें तो ग्रुप- टू में भारत के खिलाफ स्कॉटलैंड की टीम चुनौती पेश करेगी।

वहीं अगर भारत की टीम को सेमीफाइनल मैं पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा। इसके अलावा अन्य इंडिया को अपने ग्रुप टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।