ICC टेस्ट रैंकिंग में भारी उलटफेर, आर अश्विन को बंपर फायदा तो रवींद्र जडेजा ने भी लगाई लंबी छलांग
ICC टेस्ट रैंकिंग में भारी उलटफेर, आर अश्विन को बंपर फायदा तो रवींद्र जडेजा ने भी लगाई लंबी छलांग

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल 8 विकेट हासिल किए थे। अब उसी शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल मेन टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

दूसरी तरफ चोट के कारण लंबे अरसे बाद भारतीय क्रिकेट टीम में लौटने वाले रवींद्र जडेजा ने भी लंबी छलांग लगाते हुए 16वें पायदान पर खुद को काबिज कर लिया है। ‌ रविंद्र जडेजा ने भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट चटकाए थे।

टॉप बॉलर से इतना पीछे हैं आर अश्विन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले की सेकंड इनिंग में 37 रन देकर पांच विकेट झटक ने वाले और दूसरी पारी में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले आर अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से 21 अंक पीछे चल रहे हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही टीम से चोट के कारण बाहर चल रहे हैं लेकिन वह रैंकिंग में पांचवें स्थान पर बरकरार हैं।

ये भी पढ़ें :“उसने मेरी काफी मदद की..”, 8 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को पस्त करने वाले रविंचद्रन अश्विन का आया बड़ा रिएक्शन

बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित को हुआ फायदा

बात करें अगर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग की तो इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को नागपुर टेस्ट मुकाबले में शतक लगाने का लाभ मिला है। अब रोहित शर्मा दसवें स्थान से ऊपर उठकर आठवें स्थान पर पहुंच चुके हैं। दूसरी तरफ सड़क दुर्घटना में चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर ऋषभ पंत रैंकिंग में सातवें पायदान पर हैं।

हरफनमौलाओं की रैंकिंग में अक्षर को फायदा

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर छह पायदान खिसक कर 20वे स्थान पर आ गए हैं। उस्मान ख्वाजा दो पायदान नीचे लुढ़क कर दसवें स्थान पर खिसक गए हैं।

लाबुशेन और स्टीव स्मिथ टॉप टू में है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नंबर तीन पर हैं। टीम इंडिया के स्पिनर खिलाड़ी अक्षर पटेल पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बाद स्थान ऊपर चढ़कर ऑल राउंडर्स की रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें :अक्षर पटेल ने लिया कमाल तो रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, नागपुर टेस्ट में भारत की जीत के साथ बने 12 रिकॉर्ड