Placeholder canvas

विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग, Pant को भी फायदा; देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज संपन्न हुई है। इन दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का भी आगाज भी हो चुका है और इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी कि आईसीसी की ओर से नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है। भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से हाल ही में इस्तीफा देने वाले विराट कोहली को आईसीसी की इस नई रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है, ऐसे में अब विराट कोहली सातवें नंबर पर आ गए हैं।

आखिरी टेस्ट मैच में सेंचुरी बनाने वाले ऋषभ पंत को भी हुआ फायदा

rishabh cap cen

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम एवं तीसरे टेस्ट मैच में 79 और 29 रन की इनिंग्स खेली थी। साउथ अफ्रीका के विरुद्ध अंतिम टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ आखिरी टेस्ट मैच में 6 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में वापसी करने में कामयाबी पाई है।

विराट कोहली ने लिया था कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला

Virat Kohli

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों 1-2 की कड़ी शिकस्त झेलने के बाद उन्होंने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया था। हालांकि इस खिलाड़ी ने बतौर कप्तान साल 2021 का अंत किया था। आईसीसी रैंकिंग के सप्ताहिक अपडेट में केपटाउन में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट पर भी नजर डाली गई है। अफ्रीकी टीम ने यह निर्णायक मुकाबला 7 विकेट से जीता था।

भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में 72 और 82 रनों की शानदार इनिंग खेलने वाले कीगन पीटरसन भी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 68 स्थानों की बड़ी छलांग लगाते हुए 33 वें पायदान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने सीरीज में सबसे अधिक 276 रन बनाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया था।

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में अफ्रीका के खिलाड़ियों की चांदी

AFRICA TEST

जबकि तेंबा बवउमा बल्लेबाजी रैंकिंग में सात स्थान के फायदे के साथ 28 वें और rassi ven der dussen 12 स्थान के फायदे के साथ 43 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दो पायदान के फायदे के साथ तीसरे पायदान पर और लुंगी इंगीदि ने 6 पायदान के फायदे के साथ 21वें नंबर पर पहुंचने में कामयाबी पाई है।

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे

trevis head

दूसरी तरफ इंग्लैंड के विरुद्ध एशेज सीरीज के पांचवें मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने होबार्ट में पहली पारी में 101 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की ट्रेविस हेड पूरी सीरीज में 357 रन बनाए हैं, जिसके लिए उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। उन्हें कुल 7 स्थानों का फायदा हुआ है। वे भारत के रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें- ICC ने चुनी 2021 की बेस्ट T20 प्लेइंग 11, बाबर आजम कप्तान, किसी भारतीय को नहीं मिली जगह