ICC Test Ranking : बगैर खेले ही कोहली से बहुत आगे हैं रोहित ,जानिए कौन बना नंबर-1 बल्लेबाज

ICC Test Ranking : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है।

इस बीच जारी हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पांचवे पायदान पर और टेस्ट कप्तान विराट कोहली नौवें स्थान पर बरकरार हैं। रोहित शर्मा के 781 रेटिंग अंक हैं। तो वहीं, विराट कोहली 740 अंक के साथ अंतिम 10 में बने हुए हैं।

दूसरे और तीसरे पर हैं ये खिलाड़ी

बल्लेबाजों की लिस्ट में आस्ट्रेलिया के मारनस लबुशने नंबर एक पर हैं उनके कुल 924 अंक है। तो वहीं, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट 881 और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ 871 अंकों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

कीवी कप्तान केन विलियमसन 862 अंको चौथे नंबर पर मौजूद हैं। जबकि भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल एक पायदान नीचे फिसल गए हैं। वहीं अगर गेंदबाजों की बात करें तो भारत के आर अश्विन 861 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

आर अश्विन का कायम है जलवा

ashwin 3आर अश्विन की अलावा कोई अन्य भारतीय गेंदबाज टॉप टेन में नहीं शामिल है। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पट कमिंस शीर्ष पर बरकरार है। जबकि नंबर दो पर आर अश्विन और फिर न्यूजीलैंड के काईल जामिंसन आते हैं। न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज को छह पायदान का फायदा हुआ है।

तो वहीं, भारत के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। गौरतलब है कि भारत के आलराउंडर खिलाडी आर आश्विन वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रहें हैं. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते भारत के लिए बीते दिनों काफी सालों बाद टी ट्वेंटी क्रिकेट में वापसी की थी ।

ऑलराउंडर के मामले में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नंबर एक पर कायम है। तो दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले की दोनों इनिंग में शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा ने 26 व स्थान पर पहुंच कर बल्लेबाजी रैकिंग (ICC Test Ranking) पुनः प्रवेश किया है।

ये भी पढ़ें- जॉनी बेयस्टो ने चुनी दुनिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, धोनी कोहली बाहर; सिर्फ एक भारतीय को दी जगह